आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड में  7 सीटों पर भाकपा के उम्मीदवारों के लड़ने की घोषणा

आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड में  7 सीटों पर भाकपा के उम्मीदवारों के लड़ने की घोषणा

पलामू । भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद् की दो दिवसीय बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन झारखंड के रामगढ़ में दिनांक 17-18 जून को संपन्न हुई । बैठक को राष्ट्रीय सचिव डी राजा, भालचंद कांगो, के आर नारायण, नागेंद्र नाथ ओझा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने संबोधित किया । बैठक में यह तय किया गया कि झारखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव पार्टी 7 सीटों पर लड़ेगी जिसमें अन्य सीटों सहित पलामू लोक सभा सीट भी पार्टी लड़ेगी।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि पलामू लोकसभा सीट पर हमेशा से बाहरी व्यक्तियों का कब्जा रहा है । यह लोकसभा दलितों को प्रतिनिधित्व करता है । लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में दलितों की दशा और दिशा नहीं बदली है ।

डाल्टनगंज-भंडरिया विधानसभा का भी वही हाल है । जनप्रतिनिधियों की गरीबी दूर हो गए लेकिन आम आवाम को अभी तक भोजन वस्त्र आवास शिक्षा और चिकित्सा, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी पलायन करना पड़ता है । वह पंजाब और हरियाणा चले जाते हैं। सभी जनप्रतिनिधियों ने आम आवाम को उपेक्षित किया है । ऐसी परिस्थिति में पार्टी पूरी ताकत के साथ पलामू लोकसभा सीट और विधानसभा सीट लड़ेगी । कार्यकर्ता तैयार हो जायें । पलामू लोकसभा सीट बाहरी व्यक्तियों के चरागाह का अड्डा हम नहीं बनने देंगे।