किताबों को बच्चों तक पहुंचाने में फिसड्डी रहे पलामू समेत  राज्य के 6 जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई

Action on 6 district education superintendents of the state, including Palamu, who were laggy in transporting books to childre

किताबों को बच्चों तक पहुंचाने में फिसड्डी रहे पलामू समेत  राज्य के 6 जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई

-- आशीष
-- 10 जून 2021

झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना‌ परिषद के डायरेक्टर शैलेश कुमार चौरसिया ने झारखंड राज्य के हजारीबाग, खूटी, कोडरमा, पलामू, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई करने संबंधी आदेश दिये हैं । उक्त जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक पर आरोप है कि वे स्कूली बच्चों तक ससमय किताबें पहुंचाने में फिसड्डी रहे ।

उन्होंने सभी संबद्ध डीसी को कहा है कि जब तक सभी बच्चों को किताबें नहीं मिल जाती हैं, इन सभी का वेतन रुका रहेगा। सभी संबद्ध डीसी से पुस्तक वितरण की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया है।

बच्चों तक किताब पहुंचाने से संबद्ध आदेश फरवरी में ही जारी हो गया था। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के कारण ये काम पूरी तरह प्रभावित हो गया था।