पलामू : पांकी के डंडार कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्रों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

Palamu: Students beat up the principal of Dandar College in Panki, hospitalized

पलामू : पांकी के डंडार कॉलेज के प्रिंसिपल को छात्रों ने पीटा, अस्पताल में भर्ती

-- संवाददाता
-- 23 अगस्त 2021

पलामू जिले के पांकी के डंडार कॉलेज के प्रिंसिपल के डॉ प्रेमचंद महतो की कुछ छात्रों ने पिटाई कर दी है । पांकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद प्रिंसिपल को एमएमसीएच मेदिनीनगर लाया गया है । पिटाई मामले में प्रिंसिपल की ओर से छात्र संगठन आईसा के प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ एवं 10 अन्य छात्रों के खिलाफ पांकी थाने में मामला दर्ज कराया गया है । जबकि आईसा के त्रिलोकीनाथ ने इस घटना में खुद या संगठन के अन्य छात्रों के शामिल नहीं होने की बात कही है । आरोपी छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल उन्हें जान बूझकर इसलिए फंसा रहे हैं क्योंकि कुछ छात्र फीस वृद्धि को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे, जिससे वे नाराज थे ।

वहीं वाईजेकेएसएफ नामक छात्र संगठन ने इस घटना को पुलिस की नाकामी करार दिया है । कहा गया है कि एक छात्र संगठन द्वारा बदसलूकी के साथ मारपीट की गई थी ।  जिसके बाद प्राचार्य के द्वारा पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन दो दिनों के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं गई और न ही उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी गयी ।

आईसा की ओर से जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि मजदूर किसान महाविद्यालय डंडार कला कॉलेज के प्रिंसिपल का आइसा के छात्रों के साथ व्यवहार विद्वेषपूर्ण रहा है। कॉलेज कर्मचारी जब अनशन कर रहे थे तो आइसा कर्मचारियों के साथ खड़ा हुआ था। आइसा प्रखंड अध्यक्ष विवेक भुइयां 21/08/21 को कॉलेज गए थें प्रिंसिपल से बात करने छात्रवृति के संदर्भ में। मालूम हो कि पिछले वर्ष कई छात्रों का छात्रवृति कॉलेज की वजह से नही मिला है, जब इस पर विवेक जी बात करने लगे तो प्रिंसिपल गाली गलौज करने लगें। बोले तुम भुइयां लोग आइसा के साथ जाके ज्यादा हीरो बन गए हो चुपचाप यहां से निकल जाओ, नही तो मारते मारते पुलिस में डलवा दूंगा। जब आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी जी,इसका प्रतिरोध किए तो उनके साथ भी धक्का मुक्की करने लगे। इसके बाद प्रिंसिपल उल्टा आइसा नेताओं पर परीक्षा बाधित करनें व मारपीट का आरोप लगाया है । आइसा राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ,आइसा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू, तरूण कुमार और अविनाश रंजन सहित अन्य 10 लोगों पर मुकदमा किया गया है, जबकि इस घटना में कोई नेता शामिल नहीं है ।कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरा को कॉलेज प्रशासन खंगाले और छात्रों पर किये गये झूठा मुकदमा वापस ले ।