गरीबी और बीमारी से परेशान मजदूर की पत्नी ने चार नाबालिग बच्चों को छोड़कर फांसी लगा ली

गरीबी और बीमारी से परेशान मजदूर की पत्नी ने चार नाबालिग बच्चों को छोड़कर फांसी लगा ली


-- संवाददाता
-- 12 दिसंबर 2021

गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र के रामबांध गांव में बीती रात्रि गरीबी और बीमारी से परेशान एक मजदूर की पत्नी 4 नाबालिक बच्चों की मां ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । यह पता नहीं चल पाया है कि इस परिवार को कोई सरकारी लाभ मिलता था, अथवा नहीं !

रविवार को मेराल थाना पुलिस ने मृतका के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार घटना लातदाग के रामबांध टोला के कुलदीप उरांव की पत्नी सुनीता देवी (28 वर्ष) रविवार को घर में अकेली थी। पति कुलदीप रोजी रोटी के लिए हैदराबाद मजदूरी करने गया है । उसके 5 वर्ष के दो जुड़वां सहित चार बच्चे हैं जो घर के बाहर खेल रहे थे । उसने दरवाजा बंद कर प्लास्टिक के रस्सी के सहारे अपने खपरैल घर के छप्पर में बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में बच्चों के रोने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोल कर देखा तो महिला को फांसी से लटकता पाया, जिसकी सूचना तत्काल मेराल थाने को दी गई।