एनएच एवं बाईपास निर्माण कार्य की प्रक्रिया में लायें गति, 15 अगस्त के बाद शुरू करायें कामः आयुक्त

Bring speed in the process of NH and bypass construction work, start work after August 15: Commissione

एनएच एवं बाईपास निर्माण कार्य की प्रक्रिया में लायें गति, 15 अगस्त के बाद शुरू करायें कामः आयुक्त

एनएच एवं बाईपास निर्माण कार्य की प्रक्रिया में लायें गति, 15 अगस्त के बाद शुरू करायें कामः आयुक्त
-- समाचार डेस्क
-- 28 जुलाई  2021

-- 7 अगस्त तक कैंप लगाकर रैयतों का मुआवजा राशि करें भुगतान
-- आयुक्त ने की एनएच निर्माण एवं गढ़वा-रेहला बाईपास के लिए भू-अर्जन संबंधित प्रगति की समीक्षा

पलामू प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ NH‌75 एवं 98 के निर्माण एवं भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 15 अगस्त के बाद एनएच एवं गढ़वा रेहला बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करायें। इसके पूर्व 7 अगस्त 2021 तक संबंधित मौजों में कैंप लगाकर भूमि अधिग्रहण किये गये रैयतों का मुआवजा भुगतान कराना सुनिश्चित करायें, ताकि निर्माण कंपनी को कम-से-कम 80 प्रतिशत भूमि उपलब्ध कराई जा सके, जिससे कंपनी आसानी से कार्य शुरू कर सके। पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने यह बात आयुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च पथ 75 एवं 98 के निर्माण एवं भू अर्जन संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं ।

आयुक्त ने संबंधित रैयतों को मुआवजा भुगतान में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुआवजा भुगतान में शिथिलता से निर्माण कंपनी को भूमि उपलब्ध कराने में विलंब होगा । इसलिए शिथिलता नहीं बरतें‌ । कार्य-प्रक्रियाओं में तेजी लायें और बैठक में निर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने प्रमंडल क्षेत्र के लातेहार जिले के कुंडू-उदयपुरा की एनएच निर्माण, लातेहार एवं पलामू जिला अंतर्गत उदयपुरा-भोगु सड़क, पलामू जिले के भोगु-शंखा, पलामू एवं गढ़वा जिलाअंतर्गत शंखा-खजूरी एवं गढ़वा जिले के खजूरी- विंढमगंज एनएच निर्माण के लिए कार्य-प्रक्रियाओं में तेजी लाने, भू-अर्जन तथा मुआवजा राशि भुगतान करने में गति लाने का निदेश दिया। अधिग्रहीत जमीन जो एनएचएआई को हस्तांतरित किया जाना शेष है, उसे शीघ्र स्थानांतरित करना सुनिश्चित कराने का निदेश आयुक्त ने पदाधिकारियों को दिया। साथ ही जान रैयतों का मुआवजा भुगतान किया जा चुका है, उन स्थानों पर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया। वहीं जिन स्थानों पर रैयतों के साथ कुछ समस्या आ रही है, वहां रैयतों को समझाने का निर्देश दिया । कहा कि रैयतों को बताएं कि उन्हें सरकारी दर पर मुआवजा राशि दी जा रही है। साथ ही रैयतों को मुआवजा भुगतान में कोई समस्या नहीं आने दें‌ । निर्धारित दर पर उन्हें मुआवजा देना सुनिश्चित करें।

एनएच-75 को चार लाइन में चौड़ीकरण हेतु पांच भागों में बांटकर कार्य हो रहा है। इसमें कुडू-उदयपुरा, उदयपुरा-भोगु, भोगु-शंखा, शंखा-खजूरी एवं खजूरी-विंढ़मगंज शामिल है। 

बैठक में आयुक्त जटाशंकर चौधरी, आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो, पलामू के अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, भू-अर्जन पदाधिकारी अमित प्रकाश, एनएचएआई डालटनगंज के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार, एनएचएआई के सदर एसडीओ जियाउल अंसारी,  साइट इंजीनियर तनवीर आलम, मेसर्स शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रा.लि. के एभीपी शमशाद रिजवी आदि उपस्थित थे ।