नियोजन नीति के खिलाफ एकजुट हों लोग : केएन त्रिपाठी

नियोजन नीति के खिलाफ एकजुट हों लोग : केएन त्रिपाठी


-- जलेश
-- 19 दिसंबर 2021

नीलांबर पितांबरपुर (पलामू) । लेस्लीगंज के एआईडी भवन में झारखंड सरकार के नियोजन नीति के विरोध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित गोष्ठी में मुख्य अथिति झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवम् वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी उपस्थित हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार कभी भाषा के नाम पर तो कभी नियोजन नीति के नाम पर युवाओं को नौकरी से वंचित करने की मंशा रखती है जिसकी चर्चा अब घर घर तक होने लगी है । लोग सरकार से नाराज़ हैं । वे सरकार से मांग करते हैं कि पलामू, गढ़वा, चतरा समेत अन्य जिलों के क्षेत्रीय भाषा को सरकार शामिल करे, अन्यथा सरकार के विरोध में वे जन समुदाय के साथ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वे अपनी कांग्रेस पार्टी से भी कहेंगे कि पार्टी कॉमन मिनिमम प्रोगाम के बारे में सरकार से बात कर उसे लागू करवाये। उन्होंने कहा कि अपने इलाके के लोगों के हितों की रक्षा करना वहां के विधायक की जिम्मेवारी बनती है। परंतु इस मुद्दे पर विधायकों की नीति स्पष्ट नहीं दिखती।

मौके पर कांग्रेस नेता तारकेश्वर पासवान, सुधीर सिंह, समाजसेवी रामराज सिंह, युवा राम सोनी समेत अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार भाषा के आधार पर जनता को उलझाने का काम कर रही है। लोगों ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी से कहा कि वे इस लड़ाई का नेतृत्व करें। इस लड़ाई में सभी लोग उनके साथ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा तथा संचालन सुधीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में कृष्णकांत दुबे, मुकेश यादव, कामता प्रसाद यादव, अरविंद पासवान, दिलीप तिवारी, जमुना सिंह, अरुण दुबे, समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पहुंचे कई लोग उपस्थित थे।