आज कहर बरपा रही है ठंड : जानिये कि कब तक लुढ़कता रहेगा तापमान

आज कहर बरपा रही है ठंड : जानिये कि कब तक लुढ़कता रहेगा तापमान


-- प्रमुख संवाददाता
-- 19 दिसंबर 2021

पलामू/गढ़वा । पलामू प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में अभी कुछ दिन तक ठंड कहर बरपायेगा । 24 दिसंबर से ठंड में कमी आने की उम्मीद है । अचानक ठंड बढ़ जाने से लोगों की दिनचर्या काफी अस्त व्यस्त हो गई है। रविवार का दिन सबसे ठंढा रहा । आज देर रात तक कई क्षेत्रों में पारा लुढ़ककर 4°c तक जा सकता है ।

आज पूरे दिन लोग ठंड से ठिठुरते रहे । शाम होते ही देहात से लेकर शहरों और कस्बाई इलाकों तक में जगह जगह पर अलाव जले । इक्का दुक्का स्थानों की बात अगर छोड़ दें तो अधिकतर जगहों पर संबद्ध प्रशासन अथवा विभाग की ओर से लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है । अधिकतर जगहों पर कंबल भी नहीं बंटे हैं ।

गिरता हुआ तापमान और मनचली हवाओं ने सबसे अधिक बूढ़ों, घरेलू व कामकाजी महिलाओं तथा बच्चों को परेशानी में डाला है । घरेलू जानवरों के लिए भी यह ठंड असह्य है ।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पलामू में आज सबसे अधिक ठंड है । न्यूनतम तापमान 4°c तक होने का अनुमान है । 24 दिसंबर के बाद ठंड में कमी आने और न्यूनतम तापमान 10°c से अधिक होने की उम्मीद है ।