तालाब में नहाने के क्रम में करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत: मछली मारने के लिए तालाब में डाला था करंट

Two brothers died due to electrocution while bathing in the pond: The current was put in the pond to kill fish.

तालाब में नहाने के क्रम में करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत: मछली मारने के लिए तालाब में डाला था करंट


-- संवाददाता
-- 25 सितंबर 2021

पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार पंचायत के कुसड़ी गांव के उत्तरवारा टोला के तालाब में शनिवार को करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत हो गयी । मृतकों के नाम गुंजन कुमार (5वर्ष) और दीपक कुमार (3वर्ष) है जो छविनाथ सिंह के पुत्र थे ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के बगल में ढोढानुमा तालाब में उसी गांव के दो लोग बिजली का करंट पानी में लगाकर मछली मार रहे थे । इसी बीच दोनों मासूम बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे । जहां पर पहले से लगाए गए बिजली तार के करंट से पानी में उतरते ही बच्चों को करंट लगा और फिर वहीं तड़पकर-तड़पकर उन्होंने दम तोड़ दिया ।

इस घटना के बाद तालाब में मछली मार रहे दोनों युवक भाग गये और उन्होंने बच्चों की मौत की सूचना किसी को नहीं दी । इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है । पुलिस का कहना है कि तालाब में करंट डालकर मछली मारने वाले दोनों युवकों की पहचान हो गयी है और शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।