राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर के 117 छात्र 8वीं में हुए फेल : गुस्से में सड़क जाम

राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर के 117 छात्र 8वीं में हुए फेल : गुस्से में सड़क जाम

-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर के 117 बच्चे 8वीं कक्षा में फेल हो गये हैं । छात्रों के फेल होने की घटना को फेल हुए छात्र और अविभावक संबद्ध प्रधानाध्यापक की गलती और लापरवाही बता रहे हैं । विद्यालय के ही एक शिक्षक ने लोगों को बताया है कि प्रकाशित रिजल्ट मार्जिनल जारी किया गया है, जिसके लिये हेडमास्टर जिमेवार हैं। रिजल्ट आने के बाद स्कूल के बच्चे और अभिभावक में काफी रोष व्याप्त है।

यह मामला प्रकाश में आया तो बीते बुधवार को संबद्ध अभिभावकों और बच्चों ने विद्यालय में हंगामा किया ‌। फिर गुरूवार को जपला-छतरपुर मुख्य पथ जाम कर दिया । जामस्थल पर छात्र पुनः परीक्षाफल के प्रकाशन की मांग कर रहे थे। बाद में बीडीओ, सीओ और कार्यपालक अधिकारी और बीपीएम के पहल के बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम हटाया।

हांलाकि यह मामला सिर्फ मदनपुर विद्यलाय का ही नहीं है । और भी कई विद्यालयों में ऐसा हुआ है । संबद्ध शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आंतरिक मूल्यांकन के पेपर जैक में भिजवाया जायेगा ।