करोड़ों रुपयों का गबन करने वाले पोस्टमास्टर पर CBI ने कसा शिकंजा, जब्त होगी उसकी संपत्ति और जमीन

करोड़ों रुपयों का गबन करने वाले पोस्टमास्टर पर CBI ने कसा शिकंजा, जब्त होगी उसकी संपत्ति और जमीन

-- संवाददाता
-- 29 जून 2021

वर्ष 2019 में गढ़वा जिले के रमना और नगर उंटारी उपडाकघर में पोस्टमास्टर के पद पर रहते हुए कामेश्वर राम ने तीन करोड़ से अधिक की संपति का गबन किया था । ग्राहकों के खातों से करोड़ों रुपये गबन करने के आरोपी पोस्टमास्टर कामेश्वर राम के खिलाफ सीबीआइ ने उसकी जमीन और संपति जब्त करने की कारवाई शुरू कर दी है । आरोपी पोस्टमास्टर हैदरनगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी है । तत्कालीन सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने मामले की जांच कर पोस्टमास्टर कामेश्वर पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया था । फिर इस मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद कामेश्वर राम को निलंबित कर दिया गया । पुलिसिया जांच के बाद यह मामला सीबीआइ को सौंपा गया है ।

पलामू निबंधन विभाग को पत्र लिखकर सीबीआई ने कामेश्वर राम तथा उसके परिजनों के नाम से बनायी गयी जमीन और संपति का ब्यौरा लिया है । यही नहीं, पलामू और गढ़वा के सभी पोस्ट ऑफिस को भी पत्र लिख कर सीबीआई ने कामेश्वर और उसके परिवार द्वारा किये गये निवेश की भी जानकारी मांगी है । निबंधन विभाग ने कामेश्वर राम के नाम से उसके गृह क्षेत्र के तीन गांवों में खरीदी गयी पौने दो करोड़ की जमीन की जानकारी दी है ।  निबंधन विभाग ने सीबीआइ को दिये ब्यौरे में बताया है कि पलामू जिले के हैदरनगर प्रखंड की खरगड़ा पंचायत के सजवन, सलेमपुर और चेचरिया में 8 एकड़ जमीन खरीदी गयी है.इसका मूल्य करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये है । सीबीआइ ने मार्च 2021 में निबंधन कार्यालय को पत्र लिखा था । इसके आलोक में गत 23 जून को कार्यालय द्वारा ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है । कई खातों में करोड़ों की गड़बड़ी करने का मामला भी प्रकाश में आया है ।