छतरपुर विधायक ने मुरूमातु गांव से जबरन निकाले गये लोगों से मिलकर उनका दर्द जाना

छतरपुर विधायक ने मुरूमातु गांव से जबरन निकाले गये लोगों से मिलकर उनका दर्द जाना


-- अरूण कुमार सिंह

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी आज मुरूमातु गांव से जबरन निकाले गये लोगों से जाकर मिलीं जिन्हें पांडू स्थित पुराने थाना भवन में प्रशासन ने शरण दिया गया है । वहां से लौटकर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि- "पलामू जिला के पांडू थाना क्षेत्र अंर्तगत मुरूमातु गांव के महादलित परिवार के लोगों को विशेष समुदाय द्वारा बेघर कर उनके साथ जो बर्बरता पूर्ण और मारपीट किया गया है, यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि अमानवीय भी है । इस पूरे परिप्रेक्ष्य में यदि जमीन विवाद से संबद्ध कोई मामला था तो उसे कानूनी तरीके से निबटाया जाना चाहिए था । गरीबों को गांव से बेदखल करने की घटना को कहीं से भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है । इस घटना की वे कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों के तहस नहस किये गये आवासों के बदले अविलंब आवासों का निर्माण करते हुए उन्हें पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देते हुए पुनः बसाया जाए ।"

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि - "भादो के महीने में तो कोई पशु को भी बेघर नहीं करता है । इस महीने में दर्जनों गरीब लोगों को बेघर कर देना कहां का न्याय है ? जिला प्रशासन इनके साथ इंसाफ करे ।"

मौके पर पांडू जिला परिषद पति गोबिंद सिंह, पांडू भाजपा मंडल के वीरेन्द्र सिंह, पंडवा मंडल अध्यक्ष यमुना प्रसाद सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राकेश पांडे, पाटन विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, पड़वा विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ मेहता, विनय सिंह, प्रमोद सिंह, नॉलेज सिंह, रंजय सिंह, शंकर यादव, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।