पलामू : कई लूट कांडों में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक अपराधी बिहार के लेम्बुआ से गिरफ्तार

पलामू : कई लूट कांडों में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक अपराधी बिहार के लेम्बुआ से गिरफ्तार


-- कविलास मंडल
-- 22 अक्टूबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । जिले के तीन अलग-अलग लूट की घटनाओं में शामिल एक अपराधी बिहार के आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी को पकड़ने में पुलिस छापामारी टीम को सफलता मिली है। जबकि करीब 8-10 की संख्या वाला इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। गिरफ्तार अपराधी ने पुछ ताछ में उक्त कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। यह जानकारी पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

बता दें कि पलामू एसपी के द्वारा इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार और छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान में उक्त तीनों कांडों में एक ही गिरोह शामिल है जिसके सभी सदस्य रोहतास,गया एवं औरंगाबाद  के बताए गए। कहा गया है कि लूट कांड की पहली घटना 1 सितंबर को  नावा बाजार थाना के पतरिया गांव में राजकुमार भुइयां के घर  हुई जिसमें 8-10  की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 हजार नगद एवं जेवरात लूट ली थी। इस सम्बन्ध में नावा बाजार थाना में कांड संख्या 67 /21 दर्ज है।

जबकि दूसरी घटना 3 अक्टूबर को रात्रि में नावा बाजार थाना क्षेत्र के ही तुकेबेरा में आशीष विश्वकर्मा घर में लूट की घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने  70 हजार नगद, जेवरात और दुकान से खाने पीने के सामान लूट लिए थे। जिसका कांड संख्या 78/21 दर्ज है बताया गया। जबकि तीसरी घटना के इसके  दूसरे ही दिन 4 अक्टूबर को हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भंडार में सच्चिदानंद प्रसाद के घर से उतना ही संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने डकैती कर 25 हजार नगद, डेढ़ लाख का जेवरात और अन्य सामान लूट लिया था। 

इस सम्बन्ध में हरिहरगंज थाना में भी कांड संख्या 126/21 धारा 395 भादवि के तहत दर्ज किया गया है।विज्ञप्ति में लूट का एक काला रंग के हैंड बैग, काला रंग का एक जिओ मोबाइल, 2 पीतल का थाली ,आधार कार्ड एवं वोटर आईडी कार्ड का छाया प्रति बरामद करने कि बात कही गई है।छापामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास हरिहरगंज, पुअनि लालजी यादव, कुणाल राजा नावा बाजार, वरूण कुमार हजाम हरिहरगंज, सअनि प्रदुम्न पासवान ना वा बाजार, भुपेंद्र कुमार सिंह, उमर खान हरिहरगंज के साथ ही सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।