हरिहरगंज : मठ की भूमि को लेकर लोगों में भारी उबाल : पहले बाजार बंद रहा और आज निकला मशाल जुलूस

हरिहरगंज : मठ की भूमि को लेकर लोगों में भारी उबाल : पहले बाजार बंद रहा और आज निकला मशाल जुलूस


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । मठ की विवादित जमीन को लेकर मंगलवार की देर शाम हरिहरगंज शहर में आक्रोशित शहरवासियों समेत सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान शहर के विभिन्न गलियों और एनएच 98 सड़क होते हुए मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मठ की जमीन को मुक्त कराने , फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की। इस दौरान पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को हरिहरगंज बाजार बंद रखने के नारे भी लगाए गए।

सोमवार को रहा था बाजार बंद और दिया गया था धरना

नगर पंचायत क्षेत्र के मोतीराज इंटर कॉलेज अररूआ खुर्द मौजा में मठ की भूमि को लेकर लोगों में भारी उबाल है । इसे लेकर सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था तथा सभी व्यवसायियों ने अपने दुकान प्रतिष्ठान को बंद रखा‌ था‌ । इस दौरान हरिहरगंज हुसैनाबाद के क्षेत्रीय विधायक, पलामू एसपी, छतरपुर एसडीएम, एसडीपीओ तथा प्रभारी थाना प्रभारी आदि पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की थी । बाद में मेन बाजार आरसी लाल चौक के समीप धरना भी दिया था ।

धरना कार्यक्रम में विजय कुमार जायसवाल, भोला गुप्ता, बुधन सिंह यादव, विश्वदीप कुमार, राजीव रंजन, जेपी गुप्ता, राजेश शौंडिक, कृष्ण कुमार क्रांतिकारी, कमलेश यादव, महादेव यादव, अविनाश शौंडिक, अजय स्वर्णकार, कृष्ण कुमार सिंह, अभय सिंह, अरविंद पासवान, अखिलेश विश्वकर्मा, अरूण स्वर्णकार, दिनेश गुप्ता, कामेश शर्मा, छोटू यादव, कृष्णा शौंडिक सहित कई लोगों ने भू-माफिया से मठ की जमीन को मुक्त कराने और उक्त स्थल पर स्थापित बजरंग बली की पूजा अर्चना करने की अनुमति देने की मांग की थी ।

बाद में धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनोद कुमार सिंह, जिला महामंत्री श्याम बाबू सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा ने लोगों की मांग को सही बताते हुए इससे पलामू उपायुक्त को अवगत कराने का भरोसा दिलाया था । मालूम हो कि विवादित भूमि पर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता के द्वारा रविवार को धारा 144 लागू की गई है। जिसका लोगों ने विरोध किया है। बता दें कि उक्त जमीन पर दो पक्षों द्वारा अलग -अलग दावे किए गये हैं । जिसमें पहले पक्ष के लोगों के द्वारा मठ की जमीन जबकि दूसरे पक्ष के सरोज प्रसाद व शिव यादव ने प्रथम पक्ष के मठ की जमीन के दावे को गलत बताते हुए केवाला से प्राप्त रैयती जमीन बताया है।

प्रशासन की नजर में है यह विवाद, हो रही है कार्रवाई

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मोती राज महिला इंटर कॉलेज रोड में अररूआ खुर्द मौजा अन्तर्गत मठ की जमीन खाता नंबर 249 प्लॉट नंबर 377 के रकबा 0.80 डिसमिल पर दंड प्रक्रिया की धारा 144 लागू की गई है, जिसपर विवाद चल रहा है ‌। आम लोगों की जानकारी के लिए रविवार की शाम संबन्धित अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र में सरकारी वाहन से प्रचार कर इसकी सूचना दी गई थी । साथ ही दोनों पक्षों और आम लोगों से विधि व्यवस्था बनाए रखने में सार्थक सहयोग करने की अपील की गई थी । निर्देशों के उल्लंघन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात भी कही गई थी । उक्त विवादित भूमि को लेकर शान्ति व्यवस्था के लिए विवादित स्थल पर पुलिस द्वारा कैंप लगाकर पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि उक्त जमीन से संबन्धित दो पक्षों में पिछले काफी दिनों से विवाद कायम है, जिस पर अधिकारियों की पैनी नजर है।