छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने किया विवाह मंडप और आंगनबाड़ी भवन निर्माण का उद्घाटन, कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पौधा रोपण किया

Chhatarpur MLA and former MP inaugurated the construction of marriage pavilion and Anganwadi building, paid tribute to those who died from Corona and planted saplings

छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने किया विवाह मंडप और आंगनबाड़ी भवन निर्माण का उद्घाटन, कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पौधा रोपण किया

-- समाचार डेस्क
-- 14 जून 2021

पलामू जिले के पंडवा प्रखंड के लार्मी गाँव मे विधायक मद राशि से बने विवाह मंडप का उदघाटन विधायक श्रीमति पुष्पा देवी ने किया । इस मौके पर नौ गाँव की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने विधायक श्रीमति पुष्पा देवी के साथ पूजा अर्चना की।

ग्रामीण इस विवाह मंडप के बनने से काफी उत्साहित हैं । वहीं मनरेगा के तहत बन रहे माझियांव आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का शिलान्यास भी विधायक ने किया। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए वो हमेशा काम करती रहेगीं । इस मौके पर क्षेत्र के लोगों के साथ कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन आज पंडवा प्रखंड  कार्यालय में किया गया था । इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी की वजह से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जो लोग बीमारी से संक्रमित हैं, उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद व पलामू भाजपा नेता मनोज कुमार और विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने प्रखंड के कार्यालय के सामने पौधारोपण किया।

पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण प्रकृति के संतुलन के लिए जरूरी है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए । मौके पर ब्लॉक के अधिकारी, मीडियाकर्मी और कार्यकर्ता मौजूद थे ।