AISF की पलामू ईकाई ने गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में जमकर हंगामा किया

AISF की पलामू ईकाई ने गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में जमकर हंगामा किया


-- समाचार डेस्क
-- 22 अक्तूबर 2021

पलामू । एआईएसएफ पलामू के कार्यकर्ताओं ने गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में छात्रों को हो रही नामांकन संबंधित समस्याओं को लेकर प्राचार्य के कक्ष में जोरदार हंगामा किया । हंगामे का नेतृत्व कर रहे एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष विदेशी पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय ने छात्रों के नामांकन पर रोक लगा दी है जिसके कारण पलामू के दूरदराज के गांव से आने वाले छात्र-छात्राएं महाविद्यालय पहुंचने के बाद भी अपना नामांकन नहीं करा पा रहे हैं । जबकि महाविद्यालय में घूम रहे दलाल छात्रों से ज्यादा पैसा लेकर धड़ल्ले से नामांकन करा रहे हैं और प्राचार्य उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

एआईएसएफए कार्यकर्ताओं की यह मांग थी कि सभी छात्रों का नामांकन किया जाए और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाए । अगर प्राचार्य इतना भी नहीं कर सकते हैं तो वे इस्तीफा दे दें । उक्त मुद्दे पर प्राचार्य और एआईएसएफए कार्यकर्ताओं के बीच कई घंटे तक लगातार बहस हुई ।  उसके बाद प्राचार्य ने विश्वविद्यालय के आदेश पर सभी विषयों में 20% की सीट बढ़ोतरी कर नामांकन की अनुमति दिया । मगर इसके बाद भी विभागाध्यक्षों के द्वारा ‌नामांकन के लिए आये छात्रों को लौटा दिया गया ।