प्रेम किया : शादी करने से इंकार किया तो जेल गया : फिर अकल ठिकाने आयी तो प्रेमिका से शादी रचायी

प्रेम किया : शादी करने से इंकार किया तो जेल गया : फिर अकल ठिकाने आयी तो प्रेमिका से शादी रचायी


-- संवाददाता
-- 21 नवंबर 2021

नावा बाजार (पलामू) । नावा बाजार प्रखंड अंतर्गत सोहदाग खुर्द पंचायत के बघलवता निवासी स्वर्गीय भृगुनाथ सिंह के पुत्र नगीना सिंह (उम्र 21 वर्ष) और सोहदाग खुर्द टोला लेदुका निवासी पच्चु सिंह की पुत्री सविता कुमारी (उम्र 18 वर्ष) आखिरकार रविवार को हिंदू रीति रिवाज व सामाजिक स्तर पर एक दूजे के साथ परिणय सूत्र में बंध ही गए ।

पहले प्रेमी ने किया था शादी से इंकार, जेल गया तो अकल ठिकाने आयी...

मालूम हो कि नगीना सिंह एक वर्ष पहले सविता कुमारी से प्रेम करता था । फिर प्रेम ने सीमायें तोड़ी और यह प्रेम प्रसंग जब चर्चित हुआ तो लड़की पक्ष द्वारा शादी करने को लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत किया गया । भरी पंचायत में नगीना सिंह ने सविता के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था । इसके बाद लड़की पक्ष द्वारा नगीना सिंह पर  नावा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी । पुलिस ने इस मामले में नगीना सिंह को जेल भेज दिया‌।

मुखिया ने की दोनों पक्ष में सुलह की पहल

इसके कुछ दिन बाद सोहदाग पंचायत के मुखिया रक्ष्या यादव और अन्य ग्रामीणों की पहल पर दोनों पक्षों के बीच शादी करने की रजामंदी हुयी । फिर कंमपरमाइज कर नगीना सिंह को जेल से छुड़ाया गया ।‌ पंचायत के मुखिया रक्ष्या यादव द्वारा सामाजिक स्तर पर पहल कर शादी के लिए दोनों पक्षों को राजी किया गया जिसमें दोनों पक्ष‌ हिंदू रीति रिवाज के साथ एक वर्ष के प्रेम प्रसंग को बरकरार रखते हुए परिणय सूत्र में बंध गये।

इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी, पंचायत समिति पति रामचंद्र सिंह, बिहारी सिंह, रामराज यादव, अलीशेर अंसारी, उप मुखिया पंकज साव, असगर अली, सत्यनारायण साव, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार, नंदकुमार मिस्त्री, डॉ विनोद सिंह सहित कई लोग उपस्थित  थे ।