पलामू : आस्था के महापर्व पर 4 वर्षीय बालक ने किया कठिन व्रत : कमिश्नर से एसपी तक ने सपरिवार दिया सूर्यदेव को अर्घ्य

पलामू : आस्था के महापर्व पर 4 वर्षीय बालक ने किया कठिन व्रत : कमिश्नर से एसपी तक ने सपरिवार दिया सूर्यदेव को अर्घ्य

-- अरूण कुमार सिंह
-- 10 नवंबर 2021

छठ सिर्फ पर्व नहीं, महापर्व है । पुराण के आख्यानों और ऐतिहासिक कथाओं से होते हुए वर्तमान के बदले हुए परिदृश्य में आज बहुत कुछ बदल चुका है । लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो छठ महापर्व के प्रति लोगों की श्रद्धा और अटूट आस्था । बल्कि, समय बीतने के साथ साथ यह और भी पुख्ता हुआ है । और भी गहरा हुआ है । कोरोना काल के बाद पहली बार इस महापर्व पर आस्था-श्रद्धा-विश्वास का यह अनूठा संगम पलामू के कोने कोने में देखने को मिला । लोक आस्था का यह महापर्व इस बार कोरोना और महंगाई पर भारी दिखा । हर शहर, हर कस्बा और हर गांव गुलजार है छठ के गीतों से ।

पाटन प्रखंड क्षेत्र में 4 वर्षीय बालक ने किया छठ

पलामू जिला के सगुना पंचायत के नवादा गांव के 4 वर्षीय बालक आशीष कुमार ने छठ व्रत किया और आज उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया । इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता और पूरा परिवार था जिन्होंने बताया कि छठ महापर्व करने की बच्चे की जिद्द के आगे वे नतमस्तक हो गये और उन्होंने यह सोचकर आशीष को महाव्रत करने की हरी झंडी दे दी कि सब भगवान ही पार लगायेंगे ।

कमिश्नर ने भी सपरिवार दिया सूर्य देवता को अर्घ्य

पलामू आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने लोक आस्था का महापर्व छठ किया। उन्होंने आयुक्त आवास परिसर में स्थित तालाब में सपरिवार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और पलामू प्रमंडलवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

पलामू एसपी की धर्मपत्नी ने भी किया छठ

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी कंचन सिंह ने भी छठ महाव्रत किया । इस अवसर पर पलामू एसपी ने भी सपरिवार अमानत नदी के सिंगरा घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया ।

छतरपुर विधायक ने भी किया छठ, खुद बनायीं प्रसाद, पति घाट-घाट घूमे

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने भी छठ महाव्रत किया ‌। उन्होंने अपने आवास परिसर में ही भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य दिया और खुद प्रसाद भी बनाया । उनके पति सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने अपने इलाके के छठ घाट पर व्रतियों के बीच जाकर जनप्रतिनिधि होने के अपने दायित्व पूरे किये ।

छतरपुर में नौजवानों की दो टीम ने मंदेया नदी घाट पर रौनक बिखेरी

पलामू जिले के सुदूरवर्ती छतरपुर के मंदेया नदी छठ घाट को फ्रेंड्स और स्टार क्लब नामक स्थानीय युवकों की दो टीम ने कुछ इस तरह से सजाया कि देखने वाले लोग वाह वाह कर उठे । घाट पर गंगा आरती का भी भव्य आयोजन हुआ ।