हरिहरगंज : पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर के समापन समारोह में बोले संजय : एक घंटा देश के लिए और एक घंटा देह के लिए निकालें

हरिहरगंज : पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर के समापन समारोह में बोले संजय : एक घंटा देश के लिए और एक घंटा देह के लिए निकालें


-- कविलास मंडल
-- 24 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । योग शिक्षक डॉ संजय कुमार पासवान ने गुरूवार को भगत तेंदुआ गांव में काली मंदिर के समीप वीर बाबा चौहरमाल के प्रस्तावित मंदिर निर्माण स्थल पर पांच दिवसीय योगाभ्यास शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रति दिन एक घंटा देश के लिए और एक घंटा देह के लिए निकालें । इसके बाद न तो कभी देश गुलाम होगा और न ही देह (गुलाम) होगा। हम और हमारा समाज जब स्वस्थ्य रहेंगे तो सम्पूर्ण देश स्वस्थ्य और खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि योग से शरीर के सभी अंग व तंत्र सक्रीय रहते हैं। जिससे हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ्य और निरोगी रहता है। उन्होंने इस दौरान लोगों को सुखी जीवन और स्वस्थ्य शरीर के लिए सही रहन सहन, खान- पान, श्रेष्ठ संस्कार के साथ ही हमेशा सार्थक सोच विकसित करने की अपील की।

इस दौरान सेवानिवृत सैनिक विनोद कुमार सिंह ने योग शिक्षक द्वारा इस शिविर आयोजित करने की सराहना की। उन्होंने लोगों से नित्य योगाभ्यास को अनुकरणीय बताते हुए इसे अपनाने की सलाह दी। कहा कि योग एक ऐसा पीटी है जो हमें हर स्थिति से निबटने के योग्य (स्वस्थ) बनाता है। वहीं समाजसेवी गुप्ता पासवान, गणपत पासवान सहित कई वक्ताओं ने लोगों से अपने बच्चों को सही संस्कार और शिक्षा के प्रति विशेष जोर दिया। शिविर में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी योगाभ्यास कर समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।

इस दौरान योग शिक्षक डॉ संजय कुमार ने सैकडों लोगों के बीच नशा से मुक्ति,गैस कब्जियत और दर्द निवारक औषधीय दवा तथा स्व लिखित हनुमान चालीसा का निःशुल्क वितरण किया।साथ ही उन्होंने ग़रीबों को निःशुल्क योगाभ्यास और चिकित्सीय सलाह के साथ कई बीमारियों का मुफ्त इलाज कराने में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। इसके पहले ग्रामीणों ने सामुहिक तौर पर योग शिक्षक डॉ संजय को पगड़ी, अंग वस्त्र और गुलदस्ता भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

मौके पर राम परीखा पासवान, लक्ष्मण पासवान, राजकुमार सिंह, विजय पासवान, नकुल पासवान, बीरेंद्र पासवान, शिवन पासवान, रामनाथ पासवान, पूनम देवी, लीलावती देवी, कलावती देवी, सविता देवी, उपेंद्र कुमार, जगदीश पासवान, प्रवेश राम, शिवकुमार पासवान, सुरीठ बैठा, मुखदेव पासवान, राम उद्देश्य राम, बलकेश मेहता, स्वरूप पासवान, दीपू राम, अर्जुन पासवान आदि मौजूद थे।