छठ पूजा के लिए ईख लेने बाजार गये मजदूर का शव शौचालय की टंकी में मिला

छठ पूजा के लिए ईख लेने बाजार गये मजदूर का शव शौचालय की टंकी में मिला

-- कविलास मंडल
-- 10 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । शहरी क्षेत्र अंतर्गत एनएच 98 स्थित हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे अरहर के खेत स्थित निर्माणाधीन मकान के समीप शौचालय के लिए खोदे गए गड्ढे (टंकी) से बुधवार की सुबह एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान हरिहरगंज की सीमा से सटे बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी स्वर्गीय छेदामी पासवान के करीब 48 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र पासवान के रूप में की गई है। मजदूर का शव मिलने की खबर के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है ।

मृतक के छोटा पुत्र सोनू ने बताया कि घर में छठ पर्व का अनुष्ठान हो रहा था। उसके पिता मंगलवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न घर से ईख लाने की बात कह कर निकले थे किंतु देर रात तक घर वापस नहीं आये । बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे पता चला कि उनकी हत्या कर शव को बेलौदर गांव के समीप गढ्ढे में फेंक दिया गया है । शव मिलते ही पर मृतक की पत्नी शान्ति देवी और उसके परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है। बताया जाता है कि मृतक की 5 पुत्रियां और 2 पुत्र हैं।

लोगों का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके शरीर को कई जगहों पर चाकू से गोदने के बाद तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करके उसका शव उक्त गड्ढे में फेंक दिया गया है । घटना की सूचना मिलने पर पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने पुलिस बल के साथ स्थल जाकर घटना का जायजा लिया और जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है ।

जानकारी के अनुसार मृतक अत्यंत ही निर्धन व्यक्ति था जो शहर में ठेला चलाकर और मजदूरी कर किसी तरह अपना और परिवारों का भरण पोषण कर रहा था। थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि मृतक की हत्या किसी हथियार से आगे और पीछे दोनों साइड में गला रेतकर किया गया है । पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है ।