हरिहरगंज : मठ की जमीन मामले को लेकर राकांपा प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि ने दिया पद और पार्टी से इस्तीफा

हरिहरगंज : मठ की जमीन मामले को लेकर राकांपा प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि ने दिया पद और पार्टी से इस्तीफा


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)‌के हरिहरगंज प्रखंड इकाई अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सरोज प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी उन्होंन पीपरघाट गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विज्ञप्ति जारी कर दी।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने केवाला से प्राप्त रैयती जमीन खरीदारी के बाद कुछ लोगों द्वारा इसे राजनीति से प्रेरित होकर और उक्त जमीन को मठ और धर्म से जोड़कर लोगों को गुमराह करने से उत्पन्न स्थिति को कारण बताया।

साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी हरिहरगंज नगर पंचायत के संभावित चुनाव को देखते हुए कुछ भावी प्रत्याशियों व धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कुछ लोगो के द्वारा एनसीपी पार्टी और और मेरी बढ़ती लोकप्रियता को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इसके पहले मेरे द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से यह अपील की गई थी कि मठ से संबंधित एक भी वैध कागजात है तो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच प्रस्तुत किया जाय। लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि उक्त विवादित जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है, बावजूद इसके प्रशासनिक निर्देशों के विपरीत कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन पर गलत तरीके से बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर धार्मिक उन्माद फैलाई जा रही है जो निंदनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे भी अपने धर्म से प्रेम और आस्था है पर गलत तरीके से धर्म के नाम पर राजनीतिक रंग देना अनुचित है। उन्होंने कहा कि मेरे पर्सनल मैटर से जोड़कर स्थानीय विधायक पर किसी तरह का आरोप लगाना भी निंदनीय है। जिसे देखते हुए मैं अपने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय विधायक सह राकांपा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने सरोज प्रसाद के इस्तीफे को पार्टी हित मे बताते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार करने की बात कही।

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय विधायक सह राकांपा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने सरोज प्रसाद के इस्तीफे को पार्टी हित मे बताते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार करने की बात कही।