भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या आज : घटना के विरोध में आज हरिहरगंज बाजार बंद

भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या आज : घटना के विरोध में आज हरिहरगंज बाजार बंद


-- कविलास मंडल
-- 14 नवंबर 2021

हरिहरगंज (पलामू) । थाना रोड निवासी अधिवक्ता विजय सिन्हा के 25 वर्षीय पुत्र भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों ने नुकीले औजार से गर्दन में वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। सुमित का शव एनएच 98 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप पहाड़ी मंदिर मोड़ से टेरानो कार जेएच 01BM2883 से बरामद हुआ है ।

मृतक के गर्दन के दाहिनी ओर गोली लगी है । सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास सदल बल सीएचसी पहुंचकर घटना का मुआयना करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें गोली मारे जाने की पुष्टि की है ।

मृतक के पिता अधिवक्ता विजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10:30 बजे दोनों खाना साथ में खाना खाए हैं। इसके बाद सुमित घर से थोड़े ही दूर सीता हाई स्कूल ग्राउंड के पीछे अपने अमृत होटल के कमरा में सोने गया था। इस दौरान करीब 12 बजे रात को किसी का फोन आने के बाद सुमित बाहर निकला था। इसके बाद रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिली।

जैसे ही भाजयुमो नेता के हत्या की खबर फैली वैसे ही घटना स्थल और सीएचसी में पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के अलावा भाजपा के सतेंद्र पासवान, सिकंदर पासवान, सूर्यांशु सिंह, चंदन जायसवाल, व्यवसायी पप्पू शौंडिक, राकांपा के सरोज प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के कृष्ण कुमार सिंह, राजद के कमलेश कुमार यादव सहित अन्य दलों के नेताओं और शहरवासियों की भीड़ जुट गई। सभी ने इस निर्मम घटना की निंदा की।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष बलू बलराम,‌सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार मिश्रा और व्यवसायियों ने बताया कि घटना के आक्रोश में रविवार को हरिहरगंज बाजार बंद रखा गया है । वहीं 12 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। कई लोगों ने बताया कि मृतक स्वभाव से सरल और मृदुभाषी व्यक्ति थे। बता दें कि इसके 5 दिन पहले भी, इस इलाके में एक मजदूर की गला रेतकर हत्या हुई थी ।