शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के घर तोलरा पहुंचे पलामू कमिश्नर और आईजी

शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी के घर तोलरा पहुंचे पलामू कमिश्नर और आईजी

पलामू आयुक्त मनोज जायसवाल एवं पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए विश्रामपुर प्रखंड के तोलरा गांव निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर स्व. अमित तिवारी के घर पहुंचकर, उनके पिता देवेन्द्र तिवारी, बाबा राजदेव तिवारी एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और शहीद को नमन किया।

परिवारजनों को सांत्वना देते हुए विपत्ति की इस घड़ी से उबरने एवं धैर्य से काम लेने के लिए ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार शहीद के परिजनों के साथ है । परिवारजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ देकर हर संभव मदद पहुंचाई जायेगी। उन्होंने शहीद के पत्नी एवं बच्चों के संबंध में भी जानकारी ली और उनके लिए सरकारी नौकरी हेतु पहल करने एवं प्रशासनिक प्रक्रिया में सहयोग का आश्वासन दिया।

आयुक्त एवं आईजी‌ ने कहा कि इस तरह की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । शहीद के प्रति सरकार एवं प्रशासन ऋणी है। शहीद के परिवारजनों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य होगा। आयुक्त ने शहीद के घर तक की सड़क की हालात को स्वत: संज्ञान में लिया और इसे दुरुस्त करने को लेकर ग्रासिम इंडस्ट्रीज के जीएम से दुरभाष पर बात की। उन्होंने सीएसआर के तहत तत्काल सड़क दुरूस्त करने की बातें कही।

विदित हो कि पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी चाईबासा में पदस्थापित रहकर 14 अगस्त की रात वहां नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये। वे 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।