छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने किया करीब सवा करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने किया करीब सवा करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास


-- संवाददाता

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने छतरपुर-नौडीहा प्रखंड क्षेत्र में करीब सवा करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया ।

पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार की उपस्थिति में आज छतरपुर और नौडीहा बाजार प्रखण्ड अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास विधायक पुष्पा देवी ने किया। छतरपुर के लिए विधायक मद की राशि से 30 योजनाओं की राशि तिरासी लाख पचास हजार( 83,50,000) और नौडीहा बाजार की 11 योजनाओं की कुल राशि चौतीस लाख पचास हजार(34,50,000) है । सभी योजनाएं जनहित में बेहद महत्वपूर्ण हैं ।

नौडीहा प्रखंड के पंचायत चराईं-2 के ग्राम मननदोहर के वीर कुंवर के पास नदी में वज्रपात से 14 भैंस के घटनास्थल पर मौत हो गई थी और दो भैंस घायल थी। विधायक पुष्पा देवी व पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने मननदोहर जाकर के ग्रामीणों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। विधायक पुष्पा देवी अपने साथ पशु चिकित्सक और सरकारी अधिकारियों को भी साथ लेकर गई थी। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने लोगो को आश्वस्त किया कि वे उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । विधायक ने कहा कि यह बेहद दुखद है और ऐसी कठिन घड़ी‌ में वे पीड़ितों के साथ हैं । मौके पर नौडीहा बाजार मंडल के मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पाठक, अशोक यादव, रोशन सिंह, रामजी मिश्रा, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, नरेश यादव, नरेंद्र यादव और पशु चिकित्सक और प्रखंड के अधिकारी मौजूद थे ।