झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक : झारखंड के इतिहास में पहला केस मिलने से सकते में है स्वास्थ्य विभाग

झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक : झारखंड के इतिहास में पहला केस मिलने से सकते में है स्वास्थ्य विभाग

रांची । झारखंड के इतिहास में पहला बर्ड फ्लू का केस पाया गया है। रिम्स के शिशु रोग विभाग में भर्ती सनवाडीह रामगढ़ निवासी 9 महीने के बच्चे में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। बुखार, सर्दी और सांस लेने की तकलीफ के बाद बच्चे को रिम्स में भर्ती किया गया था। कोविड 19 और स्वाइन फ्लू का टेस्ट करने के पश्चात बच्चे में H2N2 वायरस के स्ट्रेन पाए गए हैं। बच्चे को आइसोलेट कर दिया गया है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

रिम्स में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पीडियाट्रिक विभाग में डॉ राजीव मिश्रा की यूनिट में एक बच्चे का सैंपल लिया गया है । इसमें बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । बच्चा रामगढ़ के संदवाडीह का रहने वाला है. उसकी उम्र मात्र 9 महीना है ।

इस विषय पर प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार, विभागध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी ने बताया कि बर्ड फ्लू का पहला केस झारखंड में पाया गया है। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक है की इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाए और अपने आप को आइसोलेट कर लें।