पलामू : ऑनलाइन क्लास चालू करने की मांग को लेकर AISF ने NPU में प्रदर्शन किया, मांगे माने जाने की बात पर लौटे छात्र

Palamu: AISF demonstrated in NPU demanding to start online classes, students returned on demand to be accepted

पलामू : ऑनलाइन क्लास चालू करने की मांग को लेकर AISF ने NPU में प्रदर्शन किया, मांगे माने जाने की बात पर लौटे छात्र

-- समाचार डेस्क
-- 20 जुलाई 2021

यूजी सेमेस्टर 4 और यूजी, पीजी सेमेस्टर 2 को प्रमोट करने तथा ऑनलाइन क्लास चालू करने की मांग को लेकर AISF के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय उर्फ विदेशी के नेतृत्व में पूर्व तय कार्यक्रम के तहत नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के समक्ष छात्रों ने प्रदर्शन एवं घेराव किया ।

प्रदर्शन एवं घेराव से पहले रेड़मा स्थित सीपीआई कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकलकर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश किया । जहां पर परिसर में प्रवेश करने से जिला प्रशासन के द्वारा छात्रों को रोका गया । लेकिन फिर छात्रों के दबाव में गेट को खोल दिया गया । उसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की । जिसमें कुलपति महोदय शर्म करो, हमारी मांगे पूरी करो, हम छात्र हैं कोई गुंडे नहीं डरते नहीं तेरे डंडे से जैसे नारे लगाये ।

इस बीच 11:00 से 2:00 बजे तक विश्वविद्यालय का गेट बंद कर एआईएसएफ के छात्र नारा लगाते रहे। बीच बीच में पुलिस प्रशासन से उनकी झड़प भी होती रही । झड़प के दौरान सुजीत पांडे और अन्य 2 छात्र जख्मी हो गए थे । जिन्हें विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर सीपीआई के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने उनका प्राथमिक उपचार किया और उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ कराया जा रहा यह कृत्य निंदनीय है। छात्रों के साथ विश्व विद्यालय परिषद छात्र जैसा व्यवहार करें।

इसी बीच आंदोलन कर रहे छात्रों से बात करने के लिए परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी गण आये । उनसे बात किए और छात्रों के सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही छात्रों के साथ किए गए बर्बरता पूर्वक व्यवहार के लिए सॉरी कहा ।

एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सुजीत पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई के प्रति सभी पदाधिकारी सचेत रहें एवं परिसर में शैक्षणिक वातावरण कायम करें। इसके बाद एआईएसएफ के सभी छात्रों ने आंदोलन को समाप्त किया। आंदोलन में नीतेश कुमार, रजनीश दुबे, बिट्टू दुबे, गौतम कुमार, प्रीतम कुमार, शुभम गोयल, बबलू सिंह, राज सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता, पवन सिंह राणा सिंह, भीम सिंह, अरविंद कानदू, गोलू सिंह, फैजल खान, राहुल कुमार, हर्ष दुबे, रोहित पांडे, सहित करीब चार दर्जन छात्र मौजूद थे ।