विश्रामपुर : छह साल पहले वज्रपात से हुई पति की मौत के बाद से अबतक पेंशन के लिए भटक रही है विधवा

Vishrampur: Since the death of her husband due to lightning six years ago, the widow is still wandering for pensio

-- संवाददाता
-- 20 जुलाई 2021

विश्रामपुर (पलामू) । अभी से पांच साल पहले पति की हुई अकाल मौत से जिले के उंटारी रोड प्रखंड के भदुमा गांव की एक विधवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए  प्रखंड के बाबुओं एवं कथित समाजसेवियों की चिरौरी करते फिर रही हैं । वावजूद, अब तक किसी ने उसकी व्यथा नहीं सुनी है। 

26 जून वर्ष 2016  में भदुमा गांव निवासी कृष्णा दीक्षित की अकाल मौत आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से हो गयी थी। तब से वह भीषण आर्थिक तंगी के बीच अपने अपने तीन नाबालिग बच्चों की परवरिश का दायित्व पूरा कर रहीं हैं । वह इस उम्मीद से सरकारी कार्यालय का चक्कर काटतीं हैं कि कोई उनकी व्यथा सुन ले और उनका विधवा पेंशन स्वीकृत हो जाए ।

विधवा मानमती देवी(45) ने कई लोगों से अपनी पीड़ा सुनाई लेकिन अभीतक किसी ने उसके घाव पर मरहम नहीं लगाया जिससे उसकी स्थिति और दयनीय होती जा रही है । अब उन्हें न सिर्फ परिवार चलाने की चिंता सता रही है, बल्कि बच्ची भी सयानी हो गयी है। जिसके हाथ पीले करने की भी चिंता भी बढ़ गयी है।अपनी व्यथा को कहते कहते वो फूट-फूट कर रोने लगती हैं जिससे पत्थर दिल इंसान भी पिघल जाएगा । लेकिन पता नहीं चल पा रहा है कि सरकारी बाबुओं का दिल क्यों पसीज‌ नहीं रहा !

यह विधवा अपने एक नाबालिग बच्चे के साथ लिए चार दिन पूर्व बीडीओ के पास विधवा पेंशन का आवेदन लेकर गयीं थीं । उन्होंने बताया कि बीडीओ ने कहा कि अभी जगह खाली नहीं है, बाद में आना। यह सुनकर उनकी उम्मीदों पर फिर से पानी फिर गया है ।