माता शबरी जयंती के बहाने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सांसद ने विरोधियों को दिखायी अपनी ताकत

माता शबरी जयंती के बहाने क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सांसद ने विरोधियों को दिखायी अपनी ताकत

-- अरूण कुमार सिंह
-- 24 फरवरी 2022

पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक पुष्पा देवी और उनके पति सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने आज छतरपुर के बारा फुलवारी मैदान में माता शबरी जयंती के अवसर पर भूईयां समाज की भारी भीड़ जमा करके राजनैतिक विरोधियों को फिर से अपनी ताकत दिखायी । इस आयोजन में भूईयां समाज के करीब चार हजार लोगों ने भाग लिया ।

इस विषय में पूछे जाने पर पूर्व सांसद मनोज कुमार और विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि इस आयोजन के जरिये अपने समाज के लोगों को जागृत और संगठित करना, उनमें शिक्षित होने की ललक पैदा करना और नशाखोरी और अंधविश्वास की प्रवृत्ति से लोगों को बचाने के लिए उनमें विचार पैदा करना ही उनका मुख्य ध्येय था । मंच से होकर उक्त विषय की बातें लोगों के दिलों में उतरी है । पिछले साल भी इस तरह का आयोजन हुआ था । लोगों में धीरे धीरे जागृति आ रही है और वे अपने कर्तव्य, हक और अधिकार के प्रति सजग हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि अति पिछड़े भूईयां समाज के लोग बिखरे हुए थे । उन्हें एकत्रित कर जगाने की कोशिश की जा रही है ताकि वे भी दशरथ मांझी जैसा कोई इतिहास लिख सकें ।

हांलाकि, लोगों का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान इलाके में विरोधियों द्वारा यह बात तेजी से फैलायी जा रही थी कि चुनाव जीतने के बाद से ही विधायक पुष्पा देवी पर एन्टी इनकमबैक्सी फैक्टर लागू हो गया है और अब उनकी जाति के भूईयां समाज के लोग भी विधायक से दूरी बनाने लगे हैं । इस आयोजन के द्वारा विधायक दंपति ने यह सिद्ध करने की कोशिश की है कि उनके जनाधार में कोई कमी नहीं आयी है ।

बारा के फुलवारी मैदान में आयोजित उक्त कार्यक्रम करीब छह घंटे तक चला । कार्यक्रम का उद्घाटन मनोज कुमार और पुष्पा देवी ने किया । भूईयां समाज के लोगों ने उन्हें शॉल और पगड़ी  तथा फूलों का सामूहिक हार देकर सम्मानित किया । इसके पूर्व नेता द्वय ने कार्यक्रम स्थल पर ही स्थापित माता शबरी की पूजा अर्चना की । मंच से भूईयां समाज के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भीड़ को संबोधित किया ।

शिक्षा, श्रद्धा,भक्ति, धैर्य, अहिंसा और प्रतीक्षा की ताकतवर देवी हैं माता शबरी : मनोज कुमार

शबरी जयंती सह भूईयां मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने उक्त बातें कहीं । उन्होंने कहा कि माता शबरी के जीवन से बहुत कुछ सीखकर हम अपने जीवन को आदर्श बना सकते हैं । शिक्षा प्राप्त करने के लिए श्रद्धा को माता शबरी ने मजबूत और सशक्त हथियार बनाया था । भक्ति, धैर्य और प्रतीक्षा की प्रतिमूर्ति माता शबरी की प्रतीक्षा पर भगवान श्री राम स्वयं उनके पास आये और जूठे बेर खाकर माता शबरी का आतिथ्य स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि अहिंसा और जीव कल्याण की प्रतिमूर्ति माता शबरी को जब पता चला कि उनकी शादी में सैकड़ों पशुओं की बलि दी जाने वाली है तो माता शबरी अपनी शादी से ही इनकार कर दिया और ईश्वर भक्ति में पलायन कर गयीं ।

पूर्व सांसद भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा हमारे विकास और समानता के लिए बेहद जरूरी है। शिक्षा और राजनीतिक समानता के लिए हम सभी मिलकर संघर्ष करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि इस शबरी जयंती के अवसर पर हमे शपथ लेने की जरूरत है कि हम अपने बच्चों को स्कूल भेजें और उन्हें शिक्षित बनायें ।

विधायक पुष्पा देवी ने माता शबरी को याद करते हुए कहा कि माता शबरी उस नारी शक्ति की प्रतीक हैं जिनके द्वार पर भगवान राम को स्वयं आना पड़ा था। माता शबरी इस बात की प्रतीक हैं कि अगर आपकी श्रद्धा सच्ची हो तो भगवान आपके द्वार पर स्वयं आएंगे। माता शबरी से हम सभी को यह सीखने की जरूरत है कि श्रद्धा, शिक्षा, धैर्य, और प्रतीक्षा में बहुत ताकत होती है।

इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार ने इस पावन अवसर पर मीडिया बंधु और अतिथियों का स्वागत शॉल देकर किया। कार्यक्रम का संचालन छतरपुर भूईयां समाज के प्रखंड अध्यक्ष अशोक भुईया ने किया वही कार्यक्रम के दौरान रामजतन जी ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से भिड़ को आनंदित किया । कार्यक्रम में नौडीहा बाजार प्रखंड के जिला परिषद सदस्य नरेश भूईयां रामप्रसाद भूईयां, जनेश्वर भूईयां, नंदलाल भूईयां, नागेंद्र भूईयां, ललन भूईयां, नरेश भूईयां, विसुनदेव भूईयां सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।