हरिहरगंज : मुखिया की मनमानी के खिलाफ उग्र हुये ग्रामीणों ने मुखिया को बंधक बनाकर पीटा

Hariharganj: The villagers, who were furious against the arbitrariness of the chief, took the chief hostage and beat hi

हरिहरगंज : मुखिया की मनमानी के खिलाफ उग्र हुये ग्रामीणों ने मुखिया को बंधक बनाकर पीटा

-- कविलास मंडल
-- 20 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में घोर अनियमितता का मामला सामने आया है।प्रखंड क्षेत्र के सिमरवार पंचायत अंतर्गत पीएम आवास प्लस योजना का आवंटन सारे सरकारी नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। पूर्व में पक्का मकान होने के बावजूद भी संपन्न और अयोग्य लाभुकों को स्वयंसेवकों द्वारा भारी पैमाने पर पैसा लेकर आवास प्लस का जिओ टैगिंग किया गया। जबकि कई अति निर्धन, लाचार और दिव्यांग जरुरतमंद लोगों का नाम आवास प्लस की सूची से बाहर है।

वहीं कई लाभुकों ने पूर्व में आवंटित आवास के दूसरे किश्त की राशि निर्गत करने के ऐवज में 20 -20 हजार रूपए नाजायज मांग किया गया यह मामला भी उजागर किया। किन्तु उनके मन मुताबिक पैसा नहीं देने के कारण आवास पूर्ण होने के बाबजूद भी जियो टैग नहीं किया गया।इस वजह से अंतिम किश्त की राशि नहीं मिल सकी।इस दौरान ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आमसभा में भारी आक्रोश जताया। वहीं मौजूद मुखिया को करीब घंटे भर बंधक बनाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया को घुस्सों से पिटाई करते हुए सर्ट फाड़ दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया सुनील राम व स्वयंसेवक दीपक कुमार सोनी, मुकेश पासवान और बलराम राम पर सभी ग्रामीणों ने अवैध रूप से राशि उगाही करने के साथ ही अपने चहेते को गलत तरीके से योजना का लाभ दिलाने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि इस बाबत अभी तक कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है। किन्तु जैसे ही ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत दी जाएगी, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।