छतरपुर : संपत्ति विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या

छतरपुर : संपत्ति विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या

पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के अर्जूनडीह गांव में एक पुत्र ने धारदार हथियार से अपने पिता की हत्या कर दी । घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है । मृतक नारायण यादव के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है । पुलिस मृतक के हत्यारा पुत्र बिन्देश्वर यादव को तलाश रही है लेकिन घटना के बाद से वह फरार है ।

यह घटना बीते रविवार की रात की बतायी जा रही है । मृतक नारायण यादव का शव पुलिस ने छतरपुर-उदयगढ़ रोड स्थित उस अर्द्ध निर्मित घर से बरामद किया है जो मृत पिता अपने बड़े बेटे के लिए बनवा रहे थे ।

हत्यारोपी बिन्देश्वर यादव अपने तीन भाईयों में सबसे छोटा है । उससे दो बड़े भाई उदेश्वर और राजेश्वर यादव हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि बिन्देश्वर हमेशा अपने पिता पर यह आरोप लगाता था कि एनएच 98 के फोरलेन प्रोजेक्ट में उनकी जो जमीन गयी, वह सारा पैसा पिता ने उसके भाई को दे दिया । उसका यह भी आरोप था कि उसके पिता पैतृक संपत्ति में भी उसका हक उसे नहीं दे रहे हैं ‌।


थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि कुछ माह से पिता-पुत्र के बीच जमीनी विवाद और फोरलेन बाईपास में गई जमीन की मिली राशि मामले को लेकर विवाद हो रहा था । तीन दिन पहले भी हिस्सेदारी को लेकर बाप-बेटे के बीच झड़प हुई थी । पिता-पुत्र के बीच रंजिश इतनी गहरी हो गई थी कि कुछ दिन पूर्व हुए अपने पोते की शादी में दादा नहीं गये थे । मृतक के अन्य बेटों ने पुलिस को कहा है कि उनके छोटे भाई ने ही उनके पिता की हत्या की है । पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ।