हरिहरगंज : शनिवार से गायब व्यक्ति का शव जंगल में मिला : धारदार हथियार से की गयी हत्या : लोगों ने दो घंटे किया किया एनएच जाम

हरिहरगंज : शनिवार से गायब व्यक्ति का शव जंगल में मिला : धारदार हथियार से की गयी हत्या : लोगों ने दो घंटे किया किया एनएच जाम


-- कविलास मंडल
-- 27 जून 2022

हरिहरगंज (पलामू ) । थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाब गांव निवासी मथुरा यादव के 46 वर्षीय पुत्र विजय यादव  की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या की इस घटना से इलाके के लोग  सहमे हुए हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित परिवारों की मुआवजा की मांग को लेकर ढाब एनएच 98 को जाम कर दिया। वहीं एनएच पर टायर जलाकर गुस्से का इजहार किया।

अधिकारियों ने हटवाया जाम, वाहनों का परिचालन कराया सुचारू

बाद में इसकी सूचना मिलते ही छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने हरिहरगंज प्रभारी थाना प्रभारी निर्भय कुमार, पीपरा के अभयानंद कुमार और पथरा पिकेट के पुलिस पदाधिकारियों के साथ जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जाम हटवाकर वाहनों का परिचालन सुचारू कराया।

मृतक ही था घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य

मालुम हो कि मृतक ही घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। जिसकी हत्या से परिवारों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मृतक के पत्नी बिगनी देवी ने बताया कि बीते शनिवार की सुबह करीब 10 बजे  अपने घर से खाना खाने के बाद मोटरसाईकिल से जंगल के रास्ते रामनगर की ओर निकले थे। देर रात तक घर नहीं आने पर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग़ौरतलब हो कि मृतक किस काम से कहां और क्यों गया था यह जांच का विषय है।

शनिवार से लापता विजय का तीसरे दिन मिला शव

इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खोज बिन के बाद तीसरे दिन सोमवार को मृतक विजय यादव का शव पीपरा थाना क्षेत्र के चरकी सिमरिया गोरिया घाट सुदूर जंगल से बरामद किया गया। मृतक के शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं। घटना के बाद मृतक का मोबाइल भी बंद बताया जाता है। वहीं उसका मोटरसाईकील का भी कोई अता पता नहीं चल रहा है।

पोस्टमार्टम के लिए  हुसैनाबाद भेजा गया शव

घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पीपरा थाना  की पुलिस को को दी गई।  घटना की सूचना पाकर प्रभारी थाना प्रभारी अभयानंद कुमार ने दल-बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विजय की हत्या से मृतक के पिता,पत्नी और एक पुत्र समेत सात पुत्रियां हुईं बेसहारा

बता दें कि मृतक विजय यादव की पत्नी पत्नी बिगनी देवी के अलावा 7 पुत्री जिसमें  बेबी देवी शादीशुदा है। जबकि रेणु कुमारी, शोभा कुमारी ,बटरी कुमारी, पुनम कुमारी, सोनी कुमारी व रानी कुमारी सभी छोटी बच्चियां मृतक पर ही आश्रित थे। वहीं एकलौता पुत्र राहुल कुमार शादीशुदा बताया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।