छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में क्रसर और माईंस की बावत हुई विधानसभा समिति की बैठक

Vidhan Sabha committee meeting held regarding Crusar and Mines in Chhatarpur subdivision area

छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में क्रसर और माईंस की बावत हुई विधानसभा समिति की बैठक

-- प्रमुख संवाददाता
-- 16 सितंबर 2021

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर चलाये जा रहे कथित वैध क्रसर और माईंस तथा बिना जरूरी कागजात के चलाये जा रहे कई अवैध खनन माईंस और क्रसर की बावत विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण समिति की बैठक आज रांची में हुई । बैठक में छतरपुर विधायक पुष्पा देवी भी मौजूद रहीं । बैठक में समिति के अध्यक्ष रामदास सोरेन के अलावा सभी सदस्य विधायक मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों खनन में अनियमितता को लेकर कई एक जिलों में विधानसभा की गठित टीम ने दौरा किया था । इसी क्रम में टीम ने छतरपुर में संचालित कई क्रसर‌ और पत्थर माईंस में अनियमितता पायी थी और इन्हें सरकारी नियमों के विरूद्ध संचालित होते पाया था ।

आज समिति ने पलामू के जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य संबद्ध अधिकारियों को संबद्ध सभी कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा था । समिति में शामिल विधायकों ने बताया कि पलामू जिला खनन पदाधिकारी उन सभी संबद्ध कागजातों के साथ नहीं आये थे, जिनकी मांग समिति द्वारा की गयी थी । इस स्थिति पर समिति ने असंतोष प्रकट किया और इसे गैर जिम्मेदाराना बताया । समिति की ओर से पलामू डीएमओ को अगली बैठक (24 सितंबर) को सभी संबद्ध कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है ।