हरिहरगंज : कार्डधारियों ने लगाया डीलर पर कम राशन देने का आरोप : डीसी के निर्देश पर बीडीओ और एमओ ने की पीडीएस दुकान की जांच

हरिहरगंज : कार्डधारियों ने लगाया डीलर पर कम राशन देने का आरोप : डीसी के निर्देश पर बीडीओ और एमओ ने की पीडीएस दुकान की जांच


-- कविलास मंडल 
-- 6 जुलाई 2022

हरिहरगंज (पलामू) । उपायुक्त पलामू के निर्देश पर बीडीओ और एमओ ने हरिहरगंज प्रखण्ड के सरसोत पंचायत अंतर्गत बरवाडीह के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार पर कार्डधारियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की। पीडीएस अनुज्ञप्ति संख्या 23/ 85 के डीलर कपिलदेव सिंह पर कार्डधारियों ने  बीते दिनों कई बार कम राशन देने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इस मामले में कार्डधारियों ने उपायुक्त पलामू से भी लिखित शिकायत की थी।

इस संबंध में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण और प्रभारी एमओ ज्योति रंजन ने बरवाडीह गांव पहुंचकर शिकायतकर्ता कार्डधारी कर्मदेव सिंह, धनंजय यादव, कृष्णा यादव ,लालमोहन यादव, वकील यादव ,रामदेव सिंह ,सुरेंद्र सिंह, ब्रजदेव सिंह सहित दर्जनों लोगो से पूछ ताछ की। इस दौरान कार्ड धारियों ने फ्री वाला और पीएच, अंत्योदय आदी के लाभुकों से प्रति यूनिट आधा  - आधा किलोग्राम कम राशन देने, कार्डधारियों के साथ दुर्व्यवहार करने , शिकायत करने पर धमकी देने व राशन कार्ड से नाम कटवाने सहित कई आरोप डीलर कपिल देव सिंह पर लगाए गए।

जांच के दौरान पाया गया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा ग्रीन कार्डधारी को जनवरी 2022 से अब तक राशन नहीं दिया गया है।  जबकि गोदाम से डीलर द्वारा ग्रीन गार्डधारियों की राशन का उठाव कर ली गई है। वहीं आरोपित डिलर कपिलदेव सिंह ने आधिकारियों और ग्रामीणों के सामने ही यह स्वीकार करते हुए कहा कि वे प्रति यूनिट आधा किलोग्राम कम राशन कार्डधारियों को देते हैं।

इस बाबत पूछने पर एमओ ज्योति रंजन ने बताया कि दो दर्जन से अधिक कार्डधारियों से जब पूछ ताछ की गई तो सभी ने डीलर पर उक्त आरोपों की पुष्टि की। उन्होंने भी यह माना की कार्डधारियों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं।  डीलर के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई के लिए उपायुक्त महोदय को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

मौके पर पंचायत के निर्वाचित मुखिया विनय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अनिल पासवान, फुटुक कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह ,मनीष कुमार सिंह, धनंजय यादव, रघुपति यादव, वकील यादव, विमलेश कुमार यादव, अनिल यादव, रोहित कुमार, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनोद सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्ड धारी व ग्रामीण मौजूद थे।