पलामू : चैनपुर के बोकेया में बालू तस्करी में बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार,एसपी ने कहा- जारी है जांच

Palamu: Police ready for major action in sand smuggling in Bokeya of Chainpur, SP said- investigation is going on

पलामू : चैनपुर के बोकेया में बालू तस्करी में बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार,एसपी ने कहा- जारी है जांच

-- कल शाम बालू तस्करों के विरूद्ध हुई थी कार्रवाई, 6 बालू लदी गाड़ियां सहित करीब 50 गाड़ियां हुईं थीं जब्त


-- प्रमुख संवाददाता
-- 21 जून 2021

पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी के बोकेया घाट पर रविवार की देर शाम की गयी छापामारी के बाद पलामू पुलिस और प्रशासन ने बालू लदे 6 ट्रकों के अलावा करीब 50 खाली ट्रक (जो बालू लोड करने के लिए वहां खड़े थे) और दो लोडर जब्त किये हैं । कार्रवाई के वक्त गाड़ियों के चालक मौके से फरार हो गये । इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है । पलामू एसपी संजीव कुमार ने संबद्ध बातचीत में मीडिया कर्मियों से कहा है कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी । FIR होगा । अभी पुलिस संबद्ध मामले की गहन जांच कर रही है ।

सदर एसडीएम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

उक्त कार्रवाई मेदिनीनगर सदर एसडीएम राजेश कुमार साह के नेतृत्व में हुई । साथ में चैनपुर सीओ, चैनपुर थाना प्रभारी भी थे । सदर एसडीएम को सूचना मिली थी कि बोकेया के इलाके से बालू की तस्करी करके पड़ोसी राज्यों में भेजा जा रहा है । इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी । छापेमारी के क्रम में बालू तस्कर और ट्रक के ड्राइवर फरार हो गये । सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है ।

80 हजार रूपये ट्रक तक बेचा जा रहा था बालू

उक्त छापेमारी में जब्त कई ट्रकों पर यूपी और छत्तीसगढ़ राज्य का नंबर प्लेट लगा हुआ है । बताया जा रहा है कि करीब बीस हजार रूपये प्रति ट्रक बालू पलामू से उठाकर माफिया उसे दूसरे राज्यों में 80 हजार रूपये प्रति ट्रक तक बेचते हैं । बताते चलें कि NGT ने 10 जून से ही बालू उठाव पर पूर्णतया रोक लगा दिया है । इसके बावजूद भी पूरे पलामू जिले में बालू तस्कर पूर्व की भांति ही सक्रिय हैं ।

पलामू के लगभग दो दर्जन नदी घाट पर अब भी सक्रिय हैं बालू तस्कर

पलामू के सतबरवा, मनातू, पांकी से लेकर पाटन, हुसैनाबाद, छतरपुर और हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र तक के दर्जनों नदी घाटों पर बालू माफिया और तस्कर‌ अब भी सक्रिय हैं । नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के डगरा ओपी के बगल में बहने वाली नदी तक से तस्कर रात दिन बालू का उठाव करते हैं । बालू तस्करों और पुलिसिया सांठगांठ का मुद्दा स्वयंसेवी संस्था युद्ध सहित कई संगठन और लोग उठा चुके हैं । इनका कहना है कि हर बालू गाड़ी से पुलिस और कुछ अधिकारियों ने सांठगांठ करके बालू तस्करों को प्राकृतिक दोहन करने और लूट मचाने की खुली छूट दे रखी है । लोगों का कहना है कि अगर इलाके की नदियों को मर जाने से बचाना है तो हर हाल में कम से कम NGT के आदेश का पालन तो होना ही चाहिए ।