पलामू : प्रखंड-अंचल कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी और गड़बड़ी के खिलाफ काली पट्टी बांध कर किसानों ने जताया आक्रोश

Palamu: Farmers expressed their anger by tying a black band against the bribery and disturbances prevailing in the block-zone office

पलामू : प्रखंड-अंचल कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी और गड़बड़ी के खिलाफ काली पट्टी बांध कर किसानों ने जताया आक्रोश

-- कविलास मंडल
-- 10 अगस्त 2021

-- सत्याग्रह को चेतावनी समझे सरकार, गड़बड़ी शीघ्र ठीक नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन : कर्नल संजय

हरिहरगंज (पलामू) । किसान ब्रिगेड के बैनर तले पीपरा प्रखण्ड कार्यालय पर मंगलवार को पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत पीपरा के किसानों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी और गड़बड़ी के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सभी ने कहा कि री-म्यूटेशन के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार यहां चरम पर है।

इस दौरान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सह ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल संजय ने कहा कि अगर इस सत्याग्रह से प्रखण्ड प्रशासन नहीं जगा तो किसान उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगें। उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समय रहते अविलंब निराकरण नहीं हुआ तो अधिकारियों को जनाक्रोश झेलना पड़ेगा। उन्होंने जमीन का रसीद और म्यूटेशन के नाम पर  किसानों से मोटी रकम वसूली का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को जनहित में कार्यशैली सुधारने का सुझाव दिया।

वहीं बिग्रेड के सचेतक सच्चिदानंद सिंह ने भी किसानों के जमीन का सर्वे के बाद ऑनलाइन अंकित करने में भारी गड़बड़ी की वजह से किसानों और भू-स्वामियों के बीच मनमुटाव का माहौल कायम होने की बात कही।‌ ब्रिगेड के पीपरा अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि अधिकारी व सरकारी सेवक बिचौलियों के माध्यम से पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान योजना में लाभुकों से मनमानी राशि वसूली की गयी है ।

सत्याग्रह के माध्यम से मांगों से संबन्धित झारखंड के राज्यपाल के नाम अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । किसानों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के समक्ष उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए मिनी सर्वे कराने पर जोर दिया। साथ ही हाल सर्वे के बजाए रजिस्टर-टू को ही आधार बनाकर ऑनलाइन करने पर नाराजगी जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबहादुर सिंह और संचालन सच्चिदानंद सिंह ने किया।