हरिहरगंज में मुखिया के 20 तथा वार्ड के 42 और पीपरा में मुखिया के 21 और वार्ड के 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

हरिहरगंज में मुखिया के 20 तथा वार्ड के 42 और पीपरा में मुखिया के 21 और वार्ड के 54 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


-- कविलास मंडल
-- 21 अप्रैल 2022

हरिहरगंज (पलामू) । प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड क्षेत्र में नामांकन जारी है। इस दौरान गुरुवार को हरिहरगंज प्रखंड में मुखिया पद के लिए 20 और वार्ड के लिए 42 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जबकि  पीपरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया के 21 और वार्ड के 54 प्रत्याशीयों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान हरिहरगंज के कटैया पंचायत से प्रतिमा देवी, फुलकुमारी देवी,मंजू देवी, श्वेता सिंह, शांति देवी, सुशीला देवी , सेमरबार पंचायत से मनोज कुमार भुइंया, जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू , खड़गपुर पंचायत से काजल कुमारी, सरसोत पंचायत से विनय कुमार सिंह, खुश्बू देवी, शिव रजक, सुरेश चौधरी, शंकर राम, ढकचा पंचायत से चिंता देवी,कमला देवी,उषा कुमारी तुरी पंचायत से अमरेश यादव उर्फ रवि जी, उमाशंकर यादव तथा कुलहिया पंचायत से मीना देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं विभिन्न जगहों से वार्ड सदस्य के लिए 42 लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है । इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सीओ बासुदेव राय, बीडीओ जयप्रकाश नारायण, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रवि, सहायक निर्वाची पदाधिकारी , त्रिलोकी प्रसाद राम, मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।