सुखाड़ राहत कार्य चलाने तथा बिजली बिल और कृषि ऋण माफ करने जैसी मांगों को लेकर सीएम से मिलीं छतरपुर विधायक

सुखाड़ राहत कार्य चलाने तथा बिजली बिल और कृषि ऋण माफ करने जैसी मांगों को लेकर सीएम से मिलीं छतरपुर विधायक


-- अरूण कुमार सिंह

आज मुख्यमंत्री द्वारा आहूत पुलिस लाइन में पलामू गढ़वा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक में छतरपुर पाटन भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने सीएम हेमंत सोरेन को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया । इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया जिसमें कहा गया है कि भीषण सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए पलामू में तत्काल सुखाड़ राहत कार्य चलाया जाए और किसानों के बैंक का लोन और बिजली बिल माफ किया जाए । विधायक पुष्पा देवी ने सीएम से जन समस्याओं के निपटारे की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया ।

छतरपुर विधायक ने प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री से  छतरपुर पाटन के सभी मुख्य सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार करने, एसीबी द्वारा जांच किये जा रहे पथों का पुनर्निर्माण करने, छतरपुर डिग्री कॉलेज में अतिशीघ्र पढ़ाई शुरू करने, छतरपुर में निबंधन कार्यालय का अतिशीघ्र निर्माण करते हुए निबंधन शुरू करने, छतरपुर और नौडीहा प्रखंड का लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय पलामू मुख्यालय में करने, छतरपुर, पाटन, नौडीहा बाजार और पंडवा प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेन्द्रों में रिक्त पड़े पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति करने जैसी मांग की है ।

विधायक पुष्पा देवी ने बताया कि उपर्युक्त समस्यायों की बावत उन्होंने पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों एवं मंत्रियों से मिलकर उक्त मांगें रखी हैं । इस बार मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक आश्वासन के बाद उम्मीद है कि सरकार जनहित की उपर्युक्त समस्याओं का निदान करेगी ।