पलामू : हाइवे पर लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने गोली और हथियार के साथ पकड़ा

Palamu: Police caught 4 criminals planning to rob on the highway with bullets and weapons

पलामू : हाइवे पर लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने गोली और हथियार के साथ पकड़ा

-- संवाददाता
-- 28 जून 2021

पलामू जिले की रेहला पुलिस का कहना है कि उसने हाईवे (एनएच 39) पर लूट की योजना बनाते हुए 4 अपराधियों को शंखा गांव से पकड़ा है । इनके पास से ‌एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, एक मोटरसाइकिल (जेएच 19बी 5461) और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है । पकड़े गये लोगों में होटल संचालक शंखा निवासी पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला (37वर्ष), कधवन (पुर्णाडीह) निवासी विकास सिंह उर्फ राहुल सिंह (25), कामत निवासी कृष्णा ठाकुर उर्फ पिंटू ठाकुर (24 वर्ष) और गढ़वा जिले के डंडा थाना क्षेत्र के कोटा निवासी नन्दू राम (48वर्ष) हैं जिन्हें पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रेहला थाना क्षेत्र के शंखा गांव में बंछुली के पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला के होटल में बैठकर कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं । ये सभी लोग एनएच 39 पर वाहन सवारों को लुटने की तैयारी में थे । अपराधियों के जुटने की सूचना पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी ।

शंखा गांव में बंछुली का पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला होटल चलाता है । उसके होटल पर ट्रकों के अलावा अन्य वाहन रूकते हैं । पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला ने अपने साथियों के साथ ट्रक सहित अन्य वाहनों में सवार लोगों की गतिविधि भांपकर उन्हें लुटने की योजना बनायी थी ।
पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वाहनों सवारों से नगद और सामानों को लुटने की योजना तैयार की गयी थी ।

गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू शुक्ला उर्फ प्रदीप शुक्ला पहले डकैती कांड में जेल जा चुका है । नन्दू राम भी तीन से चार बार आपराधिक मामले में जेल की हवा खा चुका है । दो अन्य युवकों की छवि भी अपराधिक थी ।