छतरपुर विधायक ने बटाने डैम के विस्थापितों की समस्या सदन में उठाया

छतरपुर विधायक ने बटाने डैम के विस्थापितों की समस्या सदन में उठाया


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने बटाने डैम के विस्थापितों की समस्या सदन में उठाया है । उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना अंतर्गत बटाने जलाशय परियोजना 1976 में शुरू हुई थी। इस जलाशय योजना के कारण विस्थापित हुए परिवारों का आरोप है कि उन्हें समग्र मुआवजा और नियम संगत लाभ अभी तक नहीं मिले हैं । विस्थापित मुआवजा और अन्य लाभ के लिए अभी तक संघर्ष कर रहे हैं ।

विधायक द्वारा सरकार से पूछे गये तत्संबंधी सवालों के जवाब में सरकार ने कहा है कि कुल 1871. 785 एकड़ रैयती भूमि के विरुद्ध 1655.630 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है । जिसमें 204. 365 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना शेष है। शेष भूमि के अधिग्रहण हेतु विशेष भू अर्जन पदाधिकारी मेदनीनगर को 11749.69 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये गये हैं । विशेष भू अर्जन पदाधिकारी के स्तर से भुगतान प्राप्त करने हेतु तीन बार नोटिस भी दिया गया है ।

सरकार ने कहा कि एलपीसी व अन्य कागजात जमा कराने के उपरांत भुगतान कर दिया जाएगा । झारखंड पुनरक्षित पुनर्वास नीति 2012 के कंडिका 9.2 के तहत नौकरी देने के संबंध में सरकार ने कहा कि नियुक्ति में विस्थापितों को उच्चतम प्राथमिकता दी जाएगी ।इस बावत बटाने विस्थापितों का कहना हउठायामुआवजा भुगतान के लिए उन्हें संबद्ध सरकारी कार्यालय बार बार दौड़ा रहा है । एलपीसी निर्गत नहीं किया जा रहा है ।