हरिहरगंज : एसडीओ ने किया पीएम आवास योजना शहरी के लाभुक चयन में अनियमितता की जांच : कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई

हरिहरगंज : एसडीओ ने किया पीएम आवास योजना शहरी के लाभुक चयन में अनियमितता की जांच : कहा दोषियों पर होगी कार्रवाई


-- कविलास मंडल
-- 09 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । आयुक्त व उपायुक्त पलामू के निर्देश पर छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बुधवार को हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय में पीएम आवास योजना में शहरी के लाभुक चयन में अनियमितता और रिश्वतखोरी मामले के शिकायत की जांच की। बता दें कि इस बाबत क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उक्त अधिकारियों को पत्र लिखकर पीएम आवास योजना में गड़बड़ी की शिक़ायत करते हुए जांच कराने की मांग की थी।इसके पहले उन्होंने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से संबंधित मामले की जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने संबंधित मामले की संज्ञान नहीं लेने पर विस में उठाने की बात कही थी।

इस आलोक में एसडीओ ने बीडीओ और सीओ के मौजूदगी में सीटी मैनेजर अजमल हुसैन,सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह व सीएलटीसी संजय राणा से शिकायत संबंधी जानकारी ली।एसडीओ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत पीएम आवास योजना के लाभुक चयन में पारदर्शिता का अभाव देखा गया।जिसमें तत्कालिक सिटी मैनेजर और कंप्यूटर ऑपरेटर लाभुक चयन के नाम पर पैसे की उगाही करने की शिकायत मिली। उन्होंने जोर देकर कहा कि संबंधित अधिकारियों पर जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 20- 21 में 842 पीएम आवास शहरी के लिए स्वीकृत है।जिसमें 239 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के तौर पर एक करोड़ 75 लाख लाभुकों के खाते में डाली गयी है।वहीं उन्होंने बताया कि 51 वैसे लाभुकों का सूची में नाम है, जिनका पूर्व में ग्रामीण आवास मिल चुका है। जिन्हें अस्वीकृत पत्र दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि प्रथम व द्वितीय किस्त के लिए 5 करोड़ रूपया आवंटन मिला है।जिसका नियमानुसार लाभुकों के खाते में जल्द ही डाले जाएंगे।

उधर कई प्रबुद्घ लोगों ने बताया कि जब तक अधिकारी ईमानदार नहीं होगें तब तक सरकार की हर योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेगी। कहा प्रखंड सह अंचल कार्यालय हो या नगर पंचायत कार्यालय सभी जगहों पर बिचौलियागीरी हावी है। ग़रीबों से पैसा उगाही में और भी कई लोग शामिल हैं। जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है । उनका कहना था कि वगैर अधिकारियों के संरक्षण के गड़बड़ी नहीं हो सकती है।बिचौलियों के माध्यम से कई संपन्न लोगों को भी आवास की स्वीकृति मिलने की चर्चा है।

इसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुक चयन के लिए अब सरकारी कर्मी ही स्थल निरीक्षण करने जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कई लाभुकों से मिली शिकायत का संज्ञान लिया और अधिकारियों को उसका निराकरण करने का निर्देश दिया। मौके पर एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद कुशवाहा, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजगौरव उर्फ छोटू सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो. असलम सहित कई लोग मौजूद थे।