छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने योजना का उद्घाटन और वृक्षारोपण किया

Chhatarpur MLA and former MP inaugurated the scheme and planted trees

छतरपुर विधायक और पूर्व सांसद ने योजना का उद्घाटन और वृक्षारोपण किया

-- समाचार डेस्क
-- 28 जून 2021

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार ने छतरपुर प्रखंड के खोढ़ी पंचायत के चेगौना धाम में सोलर युक्त उच्च प्रवाही नलकूप का उदघाट्न किया। इस मौके पर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि जल ही जीवन है  और इसका संरक्षण उतना ही जरूरी है, जितना कि जीवन का । उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के 22 सोलर नलकूप विधायक मद से लगाए जा रहे हैं ।

इस कार्यक्रम के उपरांत पूर्व सांसद और विधायक ने वृक्षारोपण किया। पूर्व सांसद मनोज कुमार ने वृक्षारोपण के दौरान कहा कि जल है तो जीवन है। इसके लिए हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण की दिशा में काम करने के लिए जल्द ही संगठित रूप से कार्य करने के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जिसे आप सबके सहयोग से संचालित किया जाएगा ।

नेता द्वय ने छतरपुर में विधायक मद की राशि से निर्मित कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते हुये उनकी जमीनी स्थिति से रूबरू हुये । मौके पर दर्जनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।