मुर्गा खरीदने के दौरान 20 रूपये के लिए हुआ विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को चाकू मारकर जख्मी किया

Dispute for 20 rupees while buying chicken, shopkeeper injured the customer by stabbing him

मुर्गा खरीदने के दौरान 20 रूपये के लिए हुआ विवाद, दुकानदार ने ग्राहक को चाकू मारकर जख्मी किया

-- संवाददाता
-- 3 जुलाई 2021

पलामू जिले के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र के नारायणपुर बाजार में एक ग्राहक मुर्गा खरीदने गया । उसने मुर्गा का पैसा चुका दिया लेकिन दुकानदार का 20 रूपया बाकी रह गया । ग्राहक चाहता था कि 20 रूपया दुकानदार छोड़ दे । दुकानदार की इच्छा पूरे पैसे लेने की थी । इसके बाद ग्राहक ने दुकानदार को 500 का नोट देकर 20 रूपया काट लेने को कहा । इसी पर विवाद बढ़ गया और दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला कर दिया । जख्मी ग्राहक खतरे से बाहर है और शनिवार को उसने हुसैनाबाद थाना में दो आरोपियों के विरूद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराया है । पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है ।

नारायणपुर के मुनचुन नामक व्यक्ति द्वारा थाने में दर्ज कराये गये तत्संबंधी आवेदन में कहा गया है कि वह मुर्गा दुकानदार विकास शर्मा और उसके भाई राम निवास शर्मा की दुकान में शुक्रवार की शाम छह बजे मुर्गा खरीदने गया था। उसने मुर्गा खरीदा भी । मुर्गा खरीदने के बाद उसके उपर दुकानदार का 20 रुपया बकाया रह गया । उसकी भरपाई के लिए उसने विकास को 500 रुपये का नोट दिया । नोट देखकर विकास भड़क गया और उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ज्यादा पैसेवाले हो गये हो ? उसने विकास की भाषा का विरोध किया तो विकास और उसका भाई राम निवास उसे और भी अपशब्द कहने लगे और मामला बढ़ा दिया । बात बढ़ी और उक्त दोनों भाईयों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उसका कंधा, बांह और ललाट जख्मी हो गया और काफी खून बहने लगा । वह जमीन पर गिर गया । तब भी दोनों भाईयों ने हमला जारी रखा । जब वह बुरी तरह घायल हो गया तो दोनों ने उसकी जेब से 10 हजार रूपये निकाल लिये और फिर भाग गये । आसपास के लोगों ने उसे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा ।