पूर्व थानेदार लालजी यादव के परिजनों ने पलामू एसपी पर लगाये गंभीर आरोप : एसपी और डीटीओ तथा एसडीपीओ पर कार्रवाई के लिए दिया आवेदन

पूर्व थानेदार लालजी यादव के परिजनों ने पलामू एसपी पर लगाये गंभीर आरोप : एसपी और डीटीओ तथा एसडीपीओ पर कार्रवाई के लिए दिया आवेदन


-- अपना हिन्दुस्तान टीम
-- 12 जनवरी 2022

मृतक दरोगा लालजी यादव की पत्नी पूजा देवी, माता महेश्वरी देवी, पिता राम अयोध्या यादव, भाई संजीव यादव, ससुर गोवर्धन यादव सहित मृतक के मामा, उनकी सास, बहन, बहनोई आदि लगभग 11 बजे रात में नावा बाजार थाना पहुंचे । शव को देखने के बाद उनके चीत्कार और रोने से पूरा थाना परिसर मातमी हो गया । वहां मौजूद अधिकतर पुलिस अधिकारी और जवानों की आंखें नम थीं ।

मृतक के पिता राम अयोध्या यादव ने कहा कि- "मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता । पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने  साजिश के तहत इसकी हत्या करवाकर उसे आत्महत्या का रूप दिया है । इलाके के बालू और पत्थर माफियाओं से एसपी और डीटीओ की मिली भगत है । डीटीओ ने बैठकबाजी कर उसे सस्पेंड करवा दिया । इस घटना की सीबीआई हो । एसपी, डीटीओ और जांच करने वाले डीएसपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो ।"

शव को थाना से नहीं निकलने दे रहे थे परिजन

मृत दारोगा के परिजन शव को थाना से बाहर नहीं निकालने दे रहे थे । काफी मशक्कत के बाद पलामू डीआईजी राजकुमार लकडा ने परिजनों को बात की और फिर पंचनामा तैयार करवाकर कर शव को मंगलवार की लगभग 1 बजे रात में पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा गया। परिजन सीबीआई जांच के साथ पलामू एसपी चंदन सिन्हा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे । पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि इस घटना में दोषियों के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी । जांच और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन शव को लेने को तैयार हुए। खुदकशी किए हुए कमरे को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया है ।

परिजनों ने की सीबीआई जांच कराने की मांग
.
लालजी यादव के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलने के बाद से ही उनके परिजनों के हर सदस्य हैरान-परेशान थे । सभी ने कहा कि इतना हिम्मतवाला और संघर्षशील युवक खुदकुशी कैसे कर सकता है ? मृतक के छोटे भाई रामजी यादव, भतीजे विवेक कुमार, बड़े चाचा राम गणेश यादव, राम सिंहासन यादव, रघुवंश प्रसाद यादव, शिव कुमार भगत आदि ने कहा है कि इस घटना के लिए जवाबदेह पलामू एसपी, डीटीओ और जांच अधिकारी सुरजीत सिंह पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि मृतक को इंसाफ मिल सके और उगाही करने वाले अधिकारी बे नकाब हो सकें ।

15 घंटे बाद एनएच 98 पर शुरू हुआ परिचालन

पड़वा-औरंगाबाद हाइवे पर लगभग 15 घंटे बाद परिचालन तब शुरू हुआ जब पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने परिजनों को संतुष्ट किया कि उनके आवेदन पर कार्रवाई होगी । जाम के दौरान करीब 14 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी । हजारों लोग मंगलवार की सुबह से लेकर आधी रात तक जाम में फंसे रहे ।

मृतक के भाई ने पलामू एसपी, डीटीओ और एसडीपीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए दिया आवेदन

लालजी यादव के आत्महत्या के बाद मंगलवार की देर रात पलामू पहुंचे मृतक दारोगा के भाई संजीव कुमार ने पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है । इस संबंध में उन्होंने पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीटीओ अनवर हुसैन और एसडीपीओ सुरजीत कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि एसपी पिछले कुछ दिनों से लालजी को प्रताड़ित कर रहे थे। वे मृतक पर अवैध वसूली करने का दबाव डालते थे। ऐसा नहीं करने पर सस्पेंड और हत्या करा देने की धमकी तक देते थे। इसके कारण वह लगातार परेशान रह रहे थे। घर पर जब भी बात करते थे, हताश रहते थे।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि डीटीओ अनवर हुसैन ने जो अवैध गाड़ियों को पकड़ा था, उन्होंने उन गाड़ियों को थाना में रखने से मना कर दिया था तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें निलंबन मुक्त करने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी । नहीं तो उनकी जगह दूसरे थाना प्रभारी की पोस्टिंग करने की धमकी दी जा रही थी।

पलामू एसपी ने आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया

इस मसले पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। पूरी तरह मोटिवेटेड है। ऐसी कोई बात नहीं थी। सस्पेंड करना
प्रशासनिक मजबूरी थी। वह डीटीओ, एसडीपीओ और यहां तक कि मेरी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि रांची के बूढमू मालाखाना के चार्ज देने में हो रही परेशानी की बातें उन्होंने अपने कई बैचमेट्स से साझा की है। जांच में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगीं ।

दर्जनों लोगों और नेताओं ने की घटना की उच्च स्तरीय अथवा सीबीआई जांच की मांग

दारोगा की आत्महत्या का मामला जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक पर लगातार छाया हुआ है । लोग प्रेस कांफ्रेंस, फेसबुक, ट्विटर और अन्य माध्यमों से इस घटना की उच्च स्तरीय अथवा सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं ।

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम और पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, वर्तमान विधायक पुष्पा देवी, शशिभूषण मेहता झारखंड क्रांति मंच के संस्थापक शत्रुघ्न कुमार शत्रु समेत जिले और राज्य के दर्जनों नेताओं ने बयान जारी कर लालजी यादव के मौत मामले की उच्चस्तरीय अथवा सीबीआई जांच कराने की मांग की है ।

मेदिनीनगर में हुआ शव का पोस्टमार्टम, परिजन नहीं माने, दुबारा रिम्स में होगा पोस्टमार्टम

बुधवार की सुबह लालजी यादव के शव का पोस्टमार्टम मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया । लेकिन परिजन इसे मानने को तैयार नहीं हुए । परिजनों का कहना था कि पोस्टमार्टम रांची रिम्स में कराया जाएगा, इस बात को डीआईजी ने शव उठाने से पहले स्वीकार किया था । फिर यहां पर पोस्टमार्टम क्यों करवाया गया ? इसके बाद फिर से पोस्टमार्टम के लिए शव को रांची रिम्स भेजा गया है ।