प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में ग्रामीणों ने दो ट्रक बालू पकड़कर प्रशासन को सौंपा

प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में ग्रामीणों ने दो ट्रक बालू पकड़कर प्रशासन को सौंपा


-- संवाददाता
-- 14 सितंबर 2021

खरौंधी (गढ़वा) । थाना अंतर्गत बजरमरवा में सोमवार की रात्रि लगभग 9 बजे झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान तथा आक्रोशित ग्रामीण इमामुद्दीन अंसारी, सुंदरदेव यादव, इंद्रदेव यादव, अफजल अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अवैध बालू लोड दो ट्रक पकड़कर खरौन्धी प्रसासन को सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया खरौंधी में लगभग 281 प्रधानमंत्री आवास के लिये लाभुको को बालू नहीं मिल रहा है। जिनसे लोगों का आवास का निर्माण कार्य बाधित है। वहीं प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफियाओं धड़ल्ले से गढ़वा जिला के कई बालू घाट से अबैध बालू उठाव कर यूपी लेजाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की रात्रि में तीन ट्रक बालू लेकर खरौंधी बाजार होकर बजरमरवा होते हुये यूपी जा रही थी। जैसे ही इसकी सूचना झामुमो मंडल अध्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान तथा ग्रामीणों को हुआ ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ने के लिये यूपी बॉर्डर से सटे बजरमरवा गांव में तीन ट्रक में से दो ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें एक ट्रक को ड्राइवर भागने में सफल रहा।

ट्रक को पकड़ कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा तथा सीओ रोशन कुमार को दिया। थाना प्रभारी राहुल कुमार मिश्रा ने थाना के पीएसआई उत्तम गुरु के साथ प्रसासन को घटना स्थल पर भेजा। ग्रामीणों के शिकायत पर दोनों ट्रक को थाना ले आये। इस संबंध में सीओ रोशन कुमार ने बताया ट्रक का चालान के साथ कागजो की जांच की जा रही है। ट्रक पर लोड बालू का चालान नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी।