पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में उठाया जर्जर एनएच 75 के शीघ्र निर्माण का मुद्दा

पलामू सांसद बीडी राम ने लोकसभा में उठाया जर्जर एनएच 75 के शीघ्र निर्माण का मुद्दा


-- समाचार डेस्क
-- 28 मार्च 2022

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने दिनांक 28 मार्च 2022 को लोकसभा में नियम 377 के तहत एन०एच०75 कुडू से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दोनों जिले पलामू वाया गढ़वा होते हुए विढ़मगंज उत्तर प्रदेश के सिवाना तक एन०एच०-75 का फोरलेनिंग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण मामले को उठाया ।

श्री राम ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75 भारतमाला प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह सड़क रांची-वाराण्सी तक फोर लेन होनी है। दुर्भाग्यवश प्रारम्भ में इस सडक का निर्माण कार्य जिस कम्पनी को मिला उस कम्पनी ने इस सड़क का इतना घटिया निर्माण किया कि आज यह सड़क गढ्ढ़ों में तब्दील हो गयी है। एक ओर जहां NHAI द्वारा एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एन०एच०-75 की यह दुर्दशा अविश्वसनीय, अकल्पनीय है। मुझे इस बात की जानकारी है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को 5 चरणों में बाटकर बनाने की योजना है परन्तु कब तक यह सबसे बड़ा प्रश्न है और कब तक इस नारकीय दशा में हमारे संसदीय क्षेत्र पलामू के लोगों को रहना पड़ेगा। वर्तमान में इस सड़क पर overlaying का कार्य चल रहा है, परन्तु वह प्रर्याप्त नहीं है।        

सांसद ने कहा कि आपके माध्यम से माननीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध है कि उक्त सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र निर्देश देने का कष्ट करें ताकि एनएच 75 का फोरलेनिंग का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके ।