14 सितंबर को छतरपुर आयेंगे बाबूलाल :  संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी

14 सितंबर को छतरपुर आयेंगे बाबूलाल :  संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी

पलामू । संकल्प यात्रा के दौरान आगामी 14 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी छतरपुर भी आयेंगे । स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छतरपुर में एक बैठक की और संबद्ध तैयारियों की बावत राय विमर्श किया ।

मनोज कुमार ने छतरपुर और नौडीहा क्षेत्र का दौरा कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं से विस्तृत चर्चा की । पूर्व सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है । इस सरकार का अब तक का कार्यकाल इतना खराब रहा है कि आम जनता का भरोसा ही सरकार से उठ गया है । संकल्प यात्रा में हेमंत सरकार के विफलताओं की विस्तृत चर्चा होगी ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प यात्रा को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार करने की बात कही । अपार समर्थन दिया। 14 सितंबर को यह कार्यक्रम छतरपुर के फुलवारी मैदान बारा में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व सांसद मनोज कुमार जी का कलस्टर-बार दौरा निर्धारित किया गया । वे 6 सितंबर को चेराईं कुटिया, हुटुकदाग, चेराईं, हुलसम और मुरुमदाग जायेंगे । 9 सितंबर को चेगौना धाम, डाली, खोढ़ी और रुदवा जायेंगे । इसी तरह तेनुडीह, दीनादाग, कचनपुर नौडीहा, सिलदाग सहित कई गावों का दौरा करके कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

मौके पर नरेश यादव, भरत साव, विजय सिंह, नागेन्द्र साव, अरविन्द सिंह, अनिल सिंह, नसरुल्लाह अंसारी, संतोष गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अजीत प्रजापती, मनोज कुमार, रौशन कुमार सिंह, बाबूलाल पाठक, शिव कुमार, गौतम कुमार, कुंदन जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मृतक के परिवार से मिले पूर्व सांसद, सांत्वना भी दिये और मदद भी की

छतरपुर बस स्टैंड निवासी अविनास उर्फ़ भर्दुल के निधन की खबर सुन कर पूर्व सांसद मनोज कुमार मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिए और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया । उन्होंने छतरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से सरकारी लाभ तुरंत मिले, इसके लिए बात भी की ।