हरिहरगंज : सुल्तानी पीएनबी शाखा में महा ऋण मुक्ति शिविर आयोजित कर ऋण धारकों से 47 लाख की हुई वसूली

हरिहरगंज : सुल्तानी पीएनबी शाखा में महा ऋण मुक्ति शिविर आयोजित कर ऋण धारकों से 47 लाख की हुई वसूली


-- कविलास मंडल
-- 28 फरवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । प्रखण्ड के पंजाब नेशनल बैंक शाखा सुलतानी में सोमवार को महा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के ऋण धारकों से करीब 47 लाख रुपये राशि वशुली कर एनपीए को अपने शाखा में कम किया गया। बताया गया कि बीते साल 18 मार्च को भी बैंक के द्वारा महा ऋण शिविर की आयोजन की गई थी।जिसमें में 54 लाख रुपये वसूली कर 150 एनपीए खाताधारकों का ऋण से मुक्ति दिलायी थी।

इस बाबत रांची के महाप्रबंधक कुमार ओम जी ने बताया कि इस योजना के तहत ऋण खाता धारकों को शिविर में बुलाकर विभिन्न बैंक योजनाओं से ऋण वसूली के एक मुस्त समझौता स्कीम का लाभ दिया गया। जिससे बैंक में अब तक 1.1 करोड़ का एनपीए कम हुआ। उन्होंने बताया कि महा ऋण योजना के तहत  ऋण धारियों से 47 लाख रुपये वसूली की गई साथ ही एनपीए के तहत 60 खाता धारकों का निपटारा भी किया गया।

बैंक का यह अभियान 31 मार्च तक चलता रहेगा इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत किसान व व्यवसायी इसका फायदा उठा कर ऋण से मुक्ति पा सकते हैं। मौके पर सर्किल ऑफिसर संजय कुमार सिन्हा, सुल्तानी शाखा प्रबंधक एसके कच्छप मौजूद थे।