पलामू : हरिहरगंज के लादी वादी गांव में बतरे नदी पर पुल नहीं होने से हजारों लोगों की बढ़ी परेशानी

Palamu: In Ladi Wadi village of Hariharganj, thousands of people are facing problems due to non-availability of bridge over river Batare

पलामू : हरिहरगंज के लादी वादी गांव में बतरे नदी पर पुल नहीं होने से हजारों लोगों की बढ़ी परेशानी

-- कविलास मंडल
-- 4 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । बिहार की सीमा से सटे हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत कुलहिया पंचायत के ग्राम लादीवादी में बतरे नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से कई गावों के हजारों लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण सूरज कुमार यादव ने पुल निर्माण के लिए जनप्रतिधियों, प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान और पूर्व के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का अंजाम ग्रामीणों को आज भी भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग को नजरअंदाज करने से आज तक लादी-वादी में बतरे नदी पर पुल निर्मित नहीं हो सका।जिसमें कुल्हैया पंचायत के अलावा अन्य दर्जन भर गांव के हजारों लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पुल नहीं होने से मरीजों को लेकर नदी पार हरिहरगंज अस्पताल ले जाने में होता है मुश्किल

खासकर बरसात के मौसम में नदी जब उफान पर होती है तब उस वक्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए और अन्य मरीजों लेकर नदी पार कर अस्पताल तक ले जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। इस बीच विलंब होने से मरीजों की जान भी जोखिम में पड़ जाता है।ग्रामीणों ने बताया कि यदि पुल का निर्माण हो जाए तो कुलहीया पंचायत के अलावा दर्जनाधिक गांव के बड़ी आबादी लाभान्वित होंगे। बता दें कि लगातार बारिश के बाद उफनती नदी के चलते कई गावों का कई दिनों तक  हरिहरगंज से सम्पर्क भी टूट जाता है जो काफी कष्टकर होता है।

सरकारी कर्मियों को भी इसी हालत में नदी पार कर जाना पड़ता है गांव

बता दें कि बतरे नदी में पुल नहीं होने से  बरसात के दिनों में न सिर्फ ग्रामीणों को बल्कि सरकारी सेवकों, स्वास्थ्यकर्मियों को भी झेलना पड़ता है। पंचायत, प्रखंड या जिला स्तरीय कोई भी योजनाओं के क्रियान्वयन और उसका निरीक्षण के अलावा स्वास्थ्य सम्बन्धित अभियानों के दौरान उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  जिसका बुरा असर विकास कार्यों पर पड़ना है। इस वजह से ज्यादातर अधिकारी, सरकारी सेवक, क्षेत्र भ्रमण नहीं कर पाते हैं। परिणामस्वरूप योजनाओं के कार्य एजेंसी मनमानी तरीके से कार्य कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने भी पंचायत की योजनाओं को आधे अधूरे कार्य कर पूर्ण दिखाने की बात उजागर कर चुके हैं।

सरकार,जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से पुल निर्माण कराने की ग्रामीणों ने दोहराई मांग

इस हालात में ग्रामीणों ने जनहित में पुल निर्माण कराने की मांग सरकार व अधिकारियों से की है। इसके पहले भी कई बार ग्रामीण पुल निर्माण कराने की मांग कर चुके हैं। पुल निर्माण के लिए लादी, वादी, कोठिला, कुलहिया, गोसाईडीह, भुइंया टोला आदि गांव के लोगों ने फिर से आवाज उठायी है।