20 जनवरी तक चलने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पौराणिक देवगन धाम का मेला पूरे शवाब पर

20 जनवरी तक चलने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पौराणिक देवगन धाम का मेला पूरे शवाब पर


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । पिछले तीन दिनों से चल रहा और आगामी 20 जनवरी तक चलने वाला देवगन धाम मेला पूरे शवाब पर है । दो दिन पूर्व मेला का शुभारंभ हुआ था । हर मकर संक्रांति को लगने वाले इस मेले में हजारों लोग जुटते हैं और मेले के साथ साथ देवगन धाम के ऐतिहासिक और पौराणिक अवशेषों का अवलोकन करते हैं । यहां पर दर्जनाधिक ऐतिहासिक और पौराणिक अवशेष हैं तथा प्रसिद्ध राधाकृष्ण का मंदिर, सूर्य स्तूप और कमलदह तालाब है । मंदिर के समीप ही बतरे डैम भी है जो दर्शनार्थियों के लिए पिकनिक स्पॉट जैसा है ।

बीते गुरूवार को मेला का उद्घाटन दीनादाग पंचायत की मुखिया सविता देवी एवं जिला परिषद संजू देवी ने संयुक्त रूप से किया था। छतरपुर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख रंजीत जायसवाल उर्फ फंटूश एवं देवगन धाम मंदिर के पुजारी महंत साकेत बिहारी दास उर्फ फलाहारी बाबा ने पूजा अर्चना करके मेला का शुभारंभ किया था । फंटूश ने कहा था कि यह पलामू जिले का प्रमुख ऐतिहासिक और पौराणिक केन्द्र है जिसे अब तक पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है ।

मौके पर दीनादाग मुखिया पति श्रवण राम, सुरेंद्र यादव, श्रवण यादव, संतोष विश्वकर्मा, पंचायत समिति सदस्य उदल पासवान, विनय कुमार, सुरेंद्र यादव, रामस्वरूप दूबे, पैरू पासवान, उमेश राम, अशोक कुमार, विदेशी राम, रामरेस पासवान, बनवारी पासवान, शिव साव, अंगद गुप्ता, रुपेश पासवान, सुरेंद्र यादव, सिंह, रामप्यारे साव, सुनील पासवान उमेश पासवान, विनय कुमार, विनोद पासवान, विनय पासवान मेत दीनादाग पंचायत और छतरपुर प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद थे ।