विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा- ऑनलाइन रजिस्टर टू में व्याप्त गड़बड़ियों को ठीक करवाया जाएगा

MLA Kamlesh Kumar Singh said - The irregularities in the online register 2 will be rectified

विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा- ऑनलाइन रजिस्टर टू में व्याप्त गड़बड़ियों को ठीक करवाया जाएगा

-- कविलास मंडल
-- 7 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि ऑनलाइन रजिस्टर टू में भारी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है, इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा। हरिहरगंज दौरे के क्रम में  विधायक कमलेश कुमार सिंह को राकांपा नेता सरोज प्रसाद कुशवाहा और मो असलम सहित कई लोगों ने इस बाबत लोगों को हो रही मुश्किलों से उन्हें अवगत कराया‌ ।

कई कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि हरिहरगंज, पिपरा, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंडों में जमीन संबंधी दस्तावेज को ऑनलाइन करने में भारी गड़बड़ी की गयी है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्टर में जमीन के मालिकों का नाम नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है। इसे सुधार करने की जरूरत है।

लोगों द्वारा मांग करने पर विधायक ने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा है। इसका लाभ लोगों को मिले इसके लिए पलामू उपायुक्त से मिलकर लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि जल्द ही पीसीसी रोड, नाली आदि जनहित की योजनाओं को विधायक कोटे से प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। जनहित की योजनाओं को पूरा करने और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।

मौके पर जिला सचिव अजय कुमार सिंह के अलावा राकांपा प्रखंड अध्यक्ष सरोज प्रसाद कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद असलम, ओबीसी प्रकोष्ठ के कामदेव शर्मा, पिंटू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।