पलामू के चैनपुर में शराब की प्रिंट रेट से अधिक कीमत मांगने पर चली गोली : दो घायल

पलामू के चैनपुर में शराब की प्रिंट रेट से अधिक कीमत मांगने पर चली गोली : दो घायल


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । पलामू जिले के विभिन्न सरकारी शराब दुकानों से बेचे जा रहे शराब पर पिछले कई महीने से प्रिंट रेट से अधिक कीमत वसूली जा रही है । यह मामला दर्जनाधिक बार मीडिया में भी आ चुका है । बावजूद इस स्थिति पर उत्पाद विभाग या पुलिस लगाम नहीं लगा पायी है ।

जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर बाजार में शुक्रवार की शाम सेल्समैन ने शराब की बोतल पर प्रिंट रेट से जब अधिक रूपये मांगे तो बात बढ़ी जो गोलीबारी में तब्दील हो गयी । इस प्रकरण में ताबड़तोड़ चली दो चचेरे भाइयों को लगी है । एक को दो गोली और दूसरे को एक को एक गोली लगी है । इन्हें एमआरएमसीएच से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है । जख्मी रंजीत आर्य के पेट के हिस्से में दो गोली लगी है, जबकि राजू आर्य के सिर में गोली लगी है ।

चैनपुर बाजार में महावीर मंदिर के समीप विनय गुप्ता की शराब दुकान है । यहां इसी इलाके के चार युवक दो बाइक से शराब लेने आए थे । दुकानदार युवकों से शराब की बोतल पर अंकित प्रिंट रेट से अधिक रूपये मांग रहा था । इसी पर बात बढ़ी तो पास के कपड़े की दुकान से रंजीत आर्य और राजू आर्य वहां पहुंचे और बीच बचाव करने लगे । लेकिन बात बढ़ी तो शराब खरीदने आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी । छह से सात राउंड गोली चलाई गयी । रंजीत आर्य के पेट के हिस्से में छाती के नीचे और एक गोली किडनी से सटे हिस्से में लगी, जबकि राजू के सिर में गोली लगी । गोली चलने से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई । बाद में मौके पर चैनपुर पुलिस पहुंची । बताया जा रहा है कि गोली सोनू सोनी और बुकी ने चलाई । सोनू सोनी पंचमुहान पर मुरारी ज्वलेर्स लूटकांड में जेल जा चुका है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।